कांगड़ा: देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशयार सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के नामांकन के दौरान सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डॉ. राजेश शर्मा भी नजर आए.
अभी कुछ दिनों पहले ही डॉ राजेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान इनकी तबीयत भी खराब हो गई थी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया था, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को मनाने में कामयाब रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीएम सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को अपनी ही गाड़ी में लेकर पहुंचे. अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि डॉ राजेश शर्मा आजाद उम्मीदवार के रुप मे चुनाव नहीं लडेंगे. ऐसे में अब देहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही असली चुनावी जंग होगी. डॉ. राजेश शर्मा के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में कूद गई है.