कांगड़ा: जिला पुलिस ने इस माह नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके होश उड़ा दिए हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला के योल क्षेत्र में रविवार की रात चंबा जिला के दो लोगों से एक किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है.
एक कार के माध्यम से आरोपी चंबा से चरस धर्मशाला पहुंचा रहे थे. पुलिस को लंबे समय से इन नशा तस्करों की तलाश थी. पुलिस ने चंबा के दो निवासियों को पकड़ने के साथ ही जिला मुख्यालय धर्मशाला में इनके मुख्य सरगना की भी धरपकड़ शुरू कर दी है.
इसके चलते धर्मशाला पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के घर में छापेमारी की. अब पुलिस मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर नशे की बड़ी चेन को रोकने में कामयाब हो पाएगी. इसके साथ ही एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को नशे सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसके लिए विभिन्न थानों को असाइनमेंट भी दी गई है जिसमें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना, नशा तस्करों सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में अभी तक पुलिस ने जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर दबिश देकर नशे की खेप को भी बरामद किया है. जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक साल में ₹1 करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज