शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा वर्तमान राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश की 70 फीसदी आबादी पर इन कड़े फैसलों का कोई असर नहीं होगा. पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा है, लेकिन वर्तमान सरकार सुधार कर रही है.
प्रदेश में 800 इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं. राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार कर रही है. आईजीएमसी शिमला में मरीजों के लिए सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है.
राज्य सरकार के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर टॉयलेट टैक्स और समोसा पॉलिटिक्स के नाम पर दुष्प्रचार का अभियान छेड़ा गया. आज विपक्ष उन पर व्यक्तिगत हमले भी कर रहा है लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं. विशेष रूप से जब से कांग्रेस की विधानसभा में दोबारा 40 सीटें हुई हैं तब से भाजपा नेता बौखलाए हुए हैं.
सत्ता में बने रहने के लिए हम गलत निर्णय नहीं ले सकते. देशभर में हमारी गारंटियों की बात होती है, लेकिन पिछली भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति का हक साधन सम्पन्न लोगों को दे दिया और मुफ्त की रेवड़ियां बांटी. इसकी चर्चा कहीं नहीं होती है.
जब कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश का खजाना खाली था. चुनाव से छह माह पहले 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए गए. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से आवश्यकतानुसार जनता की मांग पर नए स्कूल खोले जाएंगे. ये बात सीएम सुक्खू ने शिमला जिला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कही.
जनता को दी 43.37 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 43.37 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलौंठी में 20.26 करोड़ रुपये की लागत से बने जिला परिषद भवन का लोकार्पण किया और इसका निरीक्षण किया.
इसके बाद उन्होंने 21.36 करोड़ रुपये लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय कोटी के नए भवन और 1.75 करोड़ रुपये से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का लोकार्पण किया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटी में 10 बिस्तरों और पर्याप्त स्टाफ का प्रावधान करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: राधास्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल का मामला, सुक्खू सरकार की कैबिनेट से पास होने के बाद भी दिल्ली जाएगा केस