ग्वालियर।पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी व कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी सुभाषिनी शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर देश को गुमराह करते हैं. कभी विरासत कानून के नाम पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश करते हैं. जबकि देश में गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी पर वह बात करने के लिए तैयार नहीं हैं." कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग जैसा बताने पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की.
पीएम मोदी ने जितने वादे किए, वे कितने पूरे हुए
सुभाषिनी यादव ने कहा "प्रधानमंत्री अपने वादे भूल जाते हैं कि वह किसानों की आय को दोगुना कर देंगे. हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए कालाधन लाकर जमा कर देंगे. वह मणिपुर में हो रही हिंसा की बात नहीं करते. उज्जैन में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा नहीं होती. सिर्फ लोगों को गुमराह करने की राजनीति प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने खुद इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है."
ये खबरें भी पढ़ें... |