भोजपुर:बिहार के आरा में होली का रंगभंग हो गया. पहली घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बेलाउर में मृत पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो युवकों को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी घटना बिहियां थाना क्षेत्र झौआ डुमरिया की है, जहां गुटखा का पैसा मांगने के विवाद में गोली मारी गई.
घटना से मचा हड़कंप: महज कुछ ही घंटे के अंदर तीन लोगों को गोली लगने से हडकंप मच गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेलाउर में दो युवकों को देर रात गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हत्या केस में मुख्य गवाह बनने से दुश्मनी: बता दें कि बेलाउर गांव के पंचायत समिति सदस्य स्व. दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार गुप्ता व उसके दोस्त अंशु को गोली मार दी गई. जख्मी आयुष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु के साथ बेलाउर में चापाकल पर पानी पी रहा था, तब ही झाड़ी में छिपे बुटन चौधरी के भतीजा विनोद चौधरी व अन्य लोगों ने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो गोली उसे लगी, वहीं उसके दोस्त अंशु को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.