झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोगों ने किया योगाभ्यास, विधायक, डीसी और एसपी ने लोगों को बताया योग का महत्व - International Yoga Day 2024

International Yoga Day 2024. कोडरमा में वैदिक मंत्रोच्चार और भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के साथ विधायक, डीसी और एसपी ने भी योग किया.

International Yoga Day 2024
योग करते विधायक और अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 11:58 AM IST

कोडरमा: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोडरमा ब्लॉक मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह समेत तमाम वरीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में योगाभ्यास किया. पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षकों ने करीब 1 घंटे तक विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोगों ने किया योगाभ्यास (ईटीवी भारत)

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और युवा भी शामिल हुए. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार और भारत माता की जय के साथ लोगों ने योग करना शुरू किया. इस मौके पर लोगों ने नियमित योग करने की शपथ भी ली. कार्यक्रम के अंत में योग प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.

विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने योग को वैश्विक मंच देने में अहम भूमिका निभाई है और आज पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. कोरोना काल में भी लोगों ने योग को अपनाकर खुद को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाई. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने भी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और उन्हें नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी फिट रखने के लिए योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details