राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS Hospital : मरीज के हार्ट के दोनों वाल्व खराब थे, महिला का दुर्लभ 'बॉम्बे' ब्लड ग्रुप था - Complicated Heart Operation - COMPLICATED HEART OPERATION

जयपुर में एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया. सीटी सर्जरी विभाग में जटिल ऑपरेशन किया गया, जहां मरीज के हार्ट के दोनों वाल्व खराब थे. इतना ही नहीं, महिला का ब्लड ग्रुप दुर्लभ बॉम्बे ग्रुप था.

SMS Hospital Doctor
सीटी सर्जरी विभाग में हुआ हार्ट का जटिल ऑपरेशन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 4:57 PM IST

जयपुर:सवाईमान सिंह अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने हार्ट से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दान दिया है. अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव देवगढ़ा ने बताया कि 69 वर्षिय एक महिला मरीज पिछले दो साल से छाती में दर्द व सांस फूलने से परेशान थी. जिसके बाद मरीज के परिजन डॉ. संजीव देवगढ़ा से चिकित्सकीय परामर्श लेने पहुचे.

डॉ. देवगढ़ा ने बताया कि जांच कराने पर पता चला कि मरीज को हार्ट की जटिल बीमारी है, जिसमें मरीज के हार्ट के दो वाल्व (मिट्रल वाल्व एवं एओरटिक वाल्व) खराब पाए गए. इसके साथ-साथ मरीज को हार्ट को रक्त देने वाली धमनी में ब्लॉक पाया गया व हार्ट से निकलने वाली मुख्य धमनी में भी फुलाव पाया गया, जिसको एओटीक रूट डाइलेटेशन कहते हैं.

पढ़ें :SMS Hospital में आने वाले मरीजों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति, अस्पताल प्रशासन कर रहा ये 'खास' तैयारी - Digital Screens in OPD

मरीज का ब्लड ग्रुप रेयर : डॉ. देवगढ़ा ने बताया कि इस आपरेशन मे 5-6 घंटे का टाइम लगा व मरीज को तीन यूनिट ब्लड लगाया गया. मरीज का ब्लड ग्रुप काफी रेयर पाया गया. मरीज का ब्लड ग्रुप बॉम्बे ग्रुप पाया गया जो काफी रेयर होता है. यह ब्लड ग्रुप दुनिया की कुल आबादी के केवल 0.04% लोगों में पाया जाता है. यानी हर 10 लाख लोगों में से सिर्फ चार लोग ही इस ब्लड ग्रुप वाले होते हैं. बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाले लोगों में लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर A और B दोनों एंटीजन नहीं होते. ऑपरेशन के बाद मरीज को तीन दिन तक ICU में रखा गया और सात दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई.

इन चिकित्सकों ने किया ऑपरेशन : ऑपरेशन करने वाली टीम में मुख्य सीटी सर्जरी डॉ. संजीव देवगढ़ा (HOD), डॉ. केके मावर, डॉ. जमना राम, डॉ. वक्ताराम चौधरी, डॉ. चैत्य शाह, डॉ. केशा शाह, डॉ. उत्सव नंदवाना सर्जन टीम में शामील रहे. एनेस्थीसिया से डॉ. अंशुल गुप्ता व डॉ. दीपीका सैनी, परफ्यूजिनिस्ट यामिनी व स्टाफ इंद्रजीत जाट शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details