ETV Bharat / state

गहलोत बोले- हमारी योजनाएं बंद कर भजनलाल सरकार कांग्रेस से बदला ले रही है या जनता से ? - GEHLOT VS BHAJANLAL

अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना. बोले- हमारी योजनाएं बंद कर सरकार कांग्रेस से बदला ले रही है या जनता से, जिसने इनको जिताया.

Former CM Ashok Gehlot
पूर्व सीएम गहलोत (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 6:18 PM IST

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 1 साल सरकार को बने हुए हो गया है, लेकिन अभी तक वह पिछले सरकार की ही बात कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर यह हमारे से बदला ले रहे हैं या जनता से बदला ले रहे हैं, जिन्होंने इनको जिताया. अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आए थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बदला किस से ले रही है. स्कूल बंद करने और जिले खत्म करने से नुकसान कांग्रेस को तो नहीं होगा.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को जिलों में भेज कर निलंबित करने सवाल पर गहलोत ने कहा कि जिलों में भेजने की जरूरत कहां थी. जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे कि माहौल सही नहीं रहे. उन्होंने कहा कि देश में 70 परीक्षाओं को पेपर लीक हुए थे. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस तरह के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को रोकने के लिए काम करें. राज्य सरकार को पेपर लीक मामले में कार्रवाई करने के लिए किसी ने भी नहीं रोका है. चाहे वह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हो या टीचर्स भर्ती परीक्षा हो, लेकिन सरकार जानबूझकर कुछ नहीं करना चाहती है. प्रदेश का माहौल खराब रहे, सरकार यही चाहती है.

अशोक गहलोत का बड़ा बयान (ETV Bharat Jodhpur)

गहलोत ने कहा कि सुना है कि अब सरकार जिन लोगों को पट्टे मिले हैं, उनको भी रिव्यू करेगी. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. जिन लोगों ने पट्टा मिलने के बाद मकान बनाने का काम शुरू कर रुपए खर्च कर दिए, उनका अब क्या होगा? अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इससे हमारे प्रदेश के बच्चों का नुकसान होगा. आज जमाना एआई का है. हमारे बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा मिलनी चाहिए, इसे ध्यान में रखते हुए हमने बड़ा फैसला किया था.

कांग्रेस आंदोलन की राह पर : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 साल तक सरकार के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं किया. हमने पूरा मौका दिया. भजनलाल पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं, इनको अनुभव नहीं है, लेकिन अब समय बहुत हो गया. जिस तरीके से जिले समाप्त करने और संभाग खत्म करने पर जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं. मीटिंग हो रही है, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मीटिंग की है. कांग्रेस भी आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेगी.

पढ़ें : जिलों पर सियासत जारी! कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेताओं का हमला, कहा- जनभावनाओं से खेलना बंद करे विपक्ष - BJP LEADERS STATEMENT

और जिले बनने की अभी गुंजाइश है : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने पर दोबारा जिले बनाने के बयान पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जब हमने नए जिले बनाए तब भी और जिले बनाने की गुंजाइश थी. मध्य प्रदेश राजस्थान से छोटा है, लेकिन वहां पर 50 से ज्यादा जिले हैं. जितने ज्यादा जिले होंगे उतना लोगों को आराम होगा. क्षेत्र के लिए योजनाएं बनेंगी और उसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा.

पर्यटन को उद्योग के दर्जे पर शेखावत कभी नहीं बोले- पर्यटन से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि जोधपुर के सांसद केंद्र में मंत्री हैं. राजस्थान में हमारी सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया था, जिसका फायदा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को हो रहा है, लेकिन शेखावत के मुंह से कभी मैंने यह नहीं सुना कि राजस्थान सरकार ने इतना बड़ा काम किया था. उनको चाहिए कि वह राजस्थान का अनुसरण करते हुए पूरे देश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाएं.

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 1 साल सरकार को बने हुए हो गया है, लेकिन अभी तक वह पिछले सरकार की ही बात कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर यह हमारे से बदला ले रहे हैं या जनता से बदला ले रहे हैं, जिन्होंने इनको जिताया. अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आए थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बदला किस से ले रही है. स्कूल बंद करने और जिले खत्म करने से नुकसान कांग्रेस को तो नहीं होगा.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को जिलों में भेज कर निलंबित करने सवाल पर गहलोत ने कहा कि जिलों में भेजने की जरूरत कहां थी. जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे कि माहौल सही नहीं रहे. उन्होंने कहा कि देश में 70 परीक्षाओं को पेपर लीक हुए थे. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस तरह के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को रोकने के लिए काम करें. राज्य सरकार को पेपर लीक मामले में कार्रवाई करने के लिए किसी ने भी नहीं रोका है. चाहे वह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हो या टीचर्स भर्ती परीक्षा हो, लेकिन सरकार जानबूझकर कुछ नहीं करना चाहती है. प्रदेश का माहौल खराब रहे, सरकार यही चाहती है.

अशोक गहलोत का बड़ा बयान (ETV Bharat Jodhpur)

गहलोत ने कहा कि सुना है कि अब सरकार जिन लोगों को पट्टे मिले हैं, उनको भी रिव्यू करेगी. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. जिन लोगों ने पट्टा मिलने के बाद मकान बनाने का काम शुरू कर रुपए खर्च कर दिए, उनका अब क्या होगा? अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इससे हमारे प्रदेश के बच्चों का नुकसान होगा. आज जमाना एआई का है. हमारे बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा मिलनी चाहिए, इसे ध्यान में रखते हुए हमने बड़ा फैसला किया था.

कांग्रेस आंदोलन की राह पर : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 साल तक सरकार के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं किया. हमने पूरा मौका दिया. भजनलाल पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं, इनको अनुभव नहीं है, लेकिन अब समय बहुत हो गया. जिस तरीके से जिले समाप्त करने और संभाग खत्म करने पर जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं. मीटिंग हो रही है, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मीटिंग की है. कांग्रेस भी आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेगी.

पढ़ें : जिलों पर सियासत जारी! कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेताओं का हमला, कहा- जनभावनाओं से खेलना बंद करे विपक्ष - BJP LEADERS STATEMENT

और जिले बनने की अभी गुंजाइश है : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने पर दोबारा जिले बनाने के बयान पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जब हमने नए जिले बनाए तब भी और जिले बनाने की गुंजाइश थी. मध्य प्रदेश राजस्थान से छोटा है, लेकिन वहां पर 50 से ज्यादा जिले हैं. जितने ज्यादा जिले होंगे उतना लोगों को आराम होगा. क्षेत्र के लिए योजनाएं बनेंगी और उसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा.

पर्यटन को उद्योग के दर्जे पर शेखावत कभी नहीं बोले- पर्यटन से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि जोधपुर के सांसद केंद्र में मंत्री हैं. राजस्थान में हमारी सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया था, जिसका फायदा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को हो रहा है, लेकिन शेखावत के मुंह से कभी मैंने यह नहीं सुना कि राजस्थान सरकार ने इतना बड़ा काम किया था. उनको चाहिए कि वह राजस्थान का अनुसरण करते हुए पूरे देश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.