झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरोला थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक फुटवियर व रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी से साइबर ठगों ने उसकी यूपीआई हैक कर खाते से करीब 1 लाख 13 हजार की बड़ी रकम पर हाथ साफ कर लिया. व्यापारी को उसके बैंक खाते से हुए ट्रांजैक्शन की कानों कान खबर तक नहीं लगी. जब व्यापारी दुकान का माल खरीदने के लिए मार्केट पहुंचा तो बचत खाते में रकम न होने की जानकारी मिलने से उसके होश उड़ गए.
मोबाइल से ट्रांजैक्शन ना होने पर साइबर फ्रॉड की जानकारी लगी. मामले में जानकारी देते हुए सरोला थाना प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि क्षेत्र के तारज कस्बे के रेडीमेड व फुटवियर व्यापारी दिनेश सेन की साइबर ठागों के द्वारा यूपीआई आईडी को हैक कर लिया गया. इस दौरान साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 25 हजार के तीन ट्रांजैक्शन, एक ट्रांजैक्शन 24 हजार का तथा अन्य बैंक खाते से 17 हजार का ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 1 लाख 13 हजार रुपये की रकम पार कर ली.
पढ़ें : फर्जी हेड कांस्टेबल ने हेयर सैलून संचालक के खाते से उड़ाए 45 हजार रुपए - CYBER FRAUD
इधर पीड़ित दिनेश सेन ने बताया कि उसके द्वारा मोबाइल पर किसी भी लिंक को क्लिक नहीं किया गया और न हीं अपनी यूपीआई आईडी को किसी के साथ शेयर किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामले को अनुसंधान में ले लिया है तथा साइबर थाने को इसकी जानकारी दे दी गई है.