ETV Bharat / state

बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत - LAND DISPUTE CLASH

भरतपुर के बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत, एक्शन में पुलिस.

LAND DISPUTE CLASH
बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष (ETV BHARAT BHARATPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 6:07 PM IST

भरतपुर : जिले के बयाना कस्बे में रविवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्याम सरोवर कॉलोनी के मुख्य गेट पर दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गई. एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी, जबकि दूसरे पक्ष ने लाठियों से हमला किया. झगड़े के दौरान एक मोटर गैराज को आग के हवाले कर दिया गया और दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.

एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि भाग्यसिंह सूपा और समंदर गुर्जर के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन चले हुए राउंड बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही विवादित जमीन की प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैमाइश की गई थी. इसके बावजूद विवाद का समाधान नहीं हो सका और रविवार को यह संघर्ष में तब्दील हो गया.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan: भीलवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेत्री के घर पर फायर, छत पर लगी गोली - FIRING IN BHILWARA

घटना का वीडियो वायरल : घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भागसिंह के बेटे जैनेंद्र सिंह को हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैनेंद्र ने पिस्टल से फायरिंग की, जबकि उसके पक्ष के अन्य लोगों ने 12 बोर की बंदूक से भी गोलियां चलाईं. फायरिंग के बीच तनाव बढ़ गया, और इसी दौरान दुकान के शीशे तोड़ दिए गए. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं. फायरिंग और लाठीचार्ज के बावजूद इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दोनों पक्षों ने लाठियां लहराते हुए एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया.

एक ही परिवार के दो पक्ष में जमीन को लेकर विवाद : डीग के जनूथर थाना इलाके में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने अपने ही परिवार के दूसरे पर पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में दो महिलाएं और तीन अन्य शख्स जख्मी हो गए. वहीं, दो जख्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

भरतपुर : जिले के बयाना कस्बे में रविवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्याम सरोवर कॉलोनी के मुख्य गेट पर दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गई. एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी, जबकि दूसरे पक्ष ने लाठियों से हमला किया. झगड़े के दौरान एक मोटर गैराज को आग के हवाले कर दिया गया और दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.

एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि भाग्यसिंह सूपा और समंदर गुर्जर के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन चले हुए राउंड बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही विवादित जमीन की प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैमाइश की गई थी. इसके बावजूद विवाद का समाधान नहीं हो सका और रविवार को यह संघर्ष में तब्दील हो गया.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan: भीलवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेत्री के घर पर फायर, छत पर लगी गोली - FIRING IN BHILWARA

घटना का वीडियो वायरल : घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भागसिंह के बेटे जैनेंद्र सिंह को हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैनेंद्र ने पिस्टल से फायरिंग की, जबकि उसके पक्ष के अन्य लोगों ने 12 बोर की बंदूक से भी गोलियां चलाईं. फायरिंग के बीच तनाव बढ़ गया, और इसी दौरान दुकान के शीशे तोड़ दिए गए. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं. फायरिंग और लाठीचार्ज के बावजूद इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दोनों पक्षों ने लाठियां लहराते हुए एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया.

एक ही परिवार के दो पक्ष में जमीन को लेकर विवाद : डीग के जनूथर थाना इलाके में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने अपने ही परिवार के दूसरे पर पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में दो महिलाएं और तीन अन्य शख्स जख्मी हो गए. वहीं, दो जख्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.