ETV Bharat / state

अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी का खुलासा: दो नाबालिग निरुद्ध, नकदी और जेवरात बरामद - 2 MINORS DETAINED IN THEFT CASE

मथुरा गेट थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के घर हुई चोरी के मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध कर नकदी व जेवरात बरामद किए गए हैं.

2 minors detained in theft case
लाखों की चोरी का खुलासा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 6:28 PM IST

भरतपुर: मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गत 4 जनवरी को अधिवक्ता के घर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में दो नाबालिगों को निरुद्ध कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. सीओ पंकज ने बताया कि गत 4 जनवरी को क्षेत्र के एक अधिवक्ता नवीन शर्मा के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी.

उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए, दोनों नाबालिग आरोपियों की पहचान की गई. सीओ पंकज ने बताया कि पूरी टीम ने तेजी और कुशलता से काम करते हुए 11 साल और 14 साल के नाबालिगों को निरुद्ध किया है. साथ ही चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया.

पढ़ें: तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, बर्तन की दुकान को बनाया था निशान, माल बरामद - BURGLARY CASE

सीओ पंकज ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों नाबालिग पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं. इस बार उन्होंने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सीओ पंकज ने कहा कि नाबालिगों को निरुद्ध करने की कार्रवाई के बाद अब क्षेत्र में हुए अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और टीमवर्क का परिणाम है. उनके अनुसार बरामद सामान में 2.38 लाख रुपए की नकदी, 48 चांदी के सिक्के, 2 सोने की अंगूठियां, 1 हीरे की अंगूठी, 1 सोने की चेन और चांदी की अंगूठी शामिल है.

भरतपुर: मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गत 4 जनवरी को अधिवक्ता के घर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में दो नाबालिगों को निरुद्ध कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. सीओ पंकज ने बताया कि गत 4 जनवरी को क्षेत्र के एक अधिवक्ता नवीन शर्मा के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी.

उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए, दोनों नाबालिग आरोपियों की पहचान की गई. सीओ पंकज ने बताया कि पूरी टीम ने तेजी और कुशलता से काम करते हुए 11 साल और 14 साल के नाबालिगों को निरुद्ध किया है. साथ ही चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया.

पढ़ें: तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, बर्तन की दुकान को बनाया था निशान, माल बरामद - BURGLARY CASE

सीओ पंकज ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों नाबालिग पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं. इस बार उन्होंने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सीओ पंकज ने कहा कि नाबालिगों को निरुद्ध करने की कार्रवाई के बाद अब क्षेत्र में हुए अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और टीमवर्क का परिणाम है. उनके अनुसार बरामद सामान में 2.38 लाख रुपए की नकदी, 48 चांदी के सिक्के, 2 सोने की अंगूठियां, 1 हीरे की अंगूठी, 1 सोने की चेन और चांदी की अंगूठी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.