बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शिक्षक मंच का सक्षमता परीक्षा के खिलाफ विरोध फ्लॉप, महज 10 से 12 की संख्या में ही पहुंचे प्रदर्शनकारी - Competency test protest flops

Competency Test Protest Flops: पटना में सक्षमता परीक्षा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन फ्लॉप हो गया है. बिहार शिक्षक एकता मंच एडमिट कार्ड जलाने का कार्यक्रम रखा था. मंच के आह्वान के बावजूद अदालतगंज स्थित केदार भवन में मुश्किल से 10 से 12 शिक्षक ही विरोध प्रदर्शन में पहुंचे. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा की तिथि भी घटा दी है. पढ़ें पूरी खबर.

सक्षमता परीक्षा का प्रदर्शन फ्लॉप
सक्षमता परीक्षा का प्रदर्शन फ्लॉप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 6:07 PM IST

सक्षमता परीक्षा का प्रदर्शन फ्लॉप

पटना: बिहार में इन दिनों एक चर्चा जोरों पर है, वह है सक्षमता परीक्षा. बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. वहीं पटना में बिहार शिक्षक एकता मंच एडमिट कार्ड जलाने के कार्यक्रम में मुश्किल से 10 से 12 शिक्षक ही पहुंचे. इससे स्पष्ट हो गया कि शिक्षक एकता मंच में टूट हो गई है. जिससे यह आंदोलन पूरी तरह फ्लाप हो गया. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा की तिथि भी घटा दी है.

सक्षमता परीक्षा का प्रदर्शन फ्लॉप: दरअसल, अदालतगंज स्थित केदार भवन में मुश्किल से 10 से 12 शिक्षक ही विरोध प्रदर्शन में पहुंचे. एक बजे एडमिट कार्ड जलाने का कार्यक्रम सवा तीन बजे तक में किया गया. इसमें भी यह देखने को मिला कि सिर्फ एक शिक्षक रहे कि जिन्होंने अपना एडमिट कार्ड जलाया. शिक्षकों ने खुद तो आवेदन फॉर्म नहीं भरा और अपने दूसरे साथियों का एडमिट कार्ड का प्रति निकाल कर जलाकर विरोध किया.

सक्षमता परीक्षा की तिथि घटाई:बता दें कि सक्षमता परीक्षा पहले 26 से 13 मार्च होना था, लेकिन इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा घटाने का निर्णय लिया. अब यह परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक ही होगा. वहीं बीएसईबी ने मूल्यांकन कार्य में तैनात नियोजित शिक्षकों को परीक्षा को देखते हुए विरमित करने का निर्देश दिया गया. सक्षमता परीक्षा देने के बाद वापस मूल्यांकन कार्य में नियोजित शिक्षक लग जाएंगे.

सरकार फैला रही भ्रम: टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा की "तमाम शिक्षक सक्षमता परीक्षा दे रहे हैं और उत्तीर्ण होकर भी दिखाएंगे. वह परीक्षा इसलिए दे रहे हैं कि सरकार ने एक भ्रम पैदा कर दिया है कि शिक्षक परीक्षा से डर रहे हैं. इससे लोगों में यह संदेश जा रहा है कि शिक्षक योग्य नहीं है. इसलिए परीक्षा से डर रहे हैं. लोगों के इस भ्रम को वह सफल होकर दूर करेंगे लेकिन यदि मनचाहा पोस्टिंग नहीं मिला तो वह दूसरी जगह ज्वाइन नहीं करेंगे."

2.27 लाख शिक्षक देंगे परीक्षा: प्रदेश के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों में 2.27 लाख शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है. वह जरूर परीक्षा देंगे. आवेदन करने के लिए शिक्षकों को 1100 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना पड़ा है. ऐसे में आवेदन करने वाले लाखों शिक्षक अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें

दो धड़ों में बंटे नियोजित शिक्षक, शिक्षक एकता मंच के विरोध पर बोला टीईटी शिक्षक संघ- 'सवा दो लाख शिक्षक देंगे सक्षमता परीक्षा'

नियोजित शिक्षकों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, आज एडमिट कार्ड की प्रति जलाकर दर्ज कराएंगे विरोध

अब आर-पार की लड़ाई, सक्षमता परीक्षा के विरोध में पूरे बिहार में एडमिट कार्ड जलाएंगे नियोजित शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details