ट्रैक्टर और क्रूजर जीप में भीषण टक्कर डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और क्रूजर जीप की भीषण टक्कर में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वरदा थाना अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी लोग कहारी गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं. उन्होंने बताया परिवार के लोग धंबोला के भंडारा फला में गए थे.
घायल धीरजी पुत्र खेमजी ने बताया की धंबोला भंडारा फला में मृतक पूर्णाशंकर के लोकाचार कार्यक्रम में गए थे. देर शाम को सभी लोग वापस लोट रहे थे. आते समय डोजा से कहारी रोड पर सामने की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से क्रुजर जीप की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि क्रुजर जीप के आगे का पूरा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में क्रूजर जीप सवार तान लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 1 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में घायल हुए दसवीं के छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों की मदद की. सूचना पाकर डूंगरपुर से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया की घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की टीम तैनात है.
कलेक्टर, एसपी पहुंचे अस्पताल :दुर्घटना की सूचना पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी कुंदन कवरिया भी हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर से घायलों के बारे में जानकारी ली और घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया की 3 लोगों की मौत हुई है, घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. घायलों में 2 की हालत गंभीर है.