जयपुर:राजस्थान में बीते 48 घंटे की राहत के बाद एक बार फिर सर्द हवाओं ने प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज करवा दी है. इस बीच पश्चिम हिस्से में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि बरसात की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. प्रदेश में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले दिनों में शीतलहर के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, लेकिन 2 दिसंबर तक इसमें विशेष परिवर्तन नहीं होगा.