बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CNG गैस रिसाव से मचा हड़कंप, वाहन चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सारण में बड़ा हादसा टल गया. अचानक ट्रक में लोड सीएनजी सिलेंडर से लीकेज होने लगा. इस मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.

CNG Gas Leak In Chhapra
छपरा में सीएनजी गैस रिसाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 19 hours ago

Updated : 19 hours ago

सारणः बिहार के सारण में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रक में लोड सीएनजी लीकेज होने लगा. चालक को जैसे ही पता चला, उसने फौरन गाड़ी को रोक दी. रिसाव के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि सूझबूझ से हादसा टल गया, नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.

छपरा में सीएनजी गैस रिसाव: घटना छपरा बाईपास की बतायी जा रही है. सीएनजी सिलेंडर लोड गाड़ी छपरा के रौजा स्थित देवेंद्र मेमोरियल पेट्रोल पंप से चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी जा रही थी. गाड़ी मेहिया ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी तभी, अचानक सीएनजी का लीकेज शुरू हो गया. लीकेज के कारण काफी तेज आवाज हो रही थी. गैस भी काफी तेजी से लीकेज कर रहा था.

छपरा में सीएनजी गैस लीकेज (ETV Bharat)

सड़क पर आवागमन बाधितः मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय ने मौजूद लोग और सवारी को दूर हटाया. कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया गया. सड़क के दोनों ओर वाहन रूके रहे जब तक कि पूरा गैस सिलेंडर से नहीं निकल गया. काफी देर पूरा गैस निकलने के कुछ देर के बाद आवाजाही शुरू हुई. आसपास की दुकानों में चूल्हा बंद कर दिया गया था.

छानबीन में जुटी पुलिसः स्थानीय मुफ्फसिल थाना की ओर से इसकी सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी गई. मौके पर टीम पहुंची तब तक गैस लीकेज खत्म हो गया था. पुलिस ने बताया कि वाहन को रोककर रखा गया है ताकि कोई अनहोनी ना हो. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि चालक से इसकी जानकारी ली जा रही है.

"सीएनजी का रिसाव हुआ था, लेकिन रिसाव बंद हो गया है. सावधानी के कारण अभी भी इस वाहन को रोककर रखा गया है. चालक से घटना की जानकारी ली जा रही है."-विशाल आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी

ट्रैफिक पुलिस सतर्कता से हादसा टलाः घटना को लेकर ट्रक चालक राजू अंसारी ने बताया कि इस तरह की घटना हो जाती है. अचानक गैस लीकेज होने लगा. ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसा टल गया. वाहन को दोनों ओर रोक दिया गया. इसके साथ आसपास आग नहीं जले इसका ध्यान रखा गया. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details