राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CMO कार्यक्षेत्र के लिहाज से हुआ मजबूत, अधिकारियों को बांटी गई अलग-अलग जिम्मेदारियां, IFS और RAS के भी हुए तबादले - Transfer of officers in Rajasthan

IFS and RAS also transferred, कार्यक्षेत्र के लिए आज से मुख्यमंत्री कार्यालय अब और ज्यादा मजबूत हो गया है. अधिकारियों की तैनाती के बाद अब सभी अधिकारियों में उनके कार्यों का विभाजन कर दिया गया है. रविवार को राज्य सरकार की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए. इसके साथ ही आईएफएस और आरएएस के भी तबादले किए गए हैं.

IFS and RAS also transferred
IFS and RAS also transferred

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 8:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार अब पूरी तरीके से वर्किंग मोड में आ चुकी है. सीएमओ में अधिकारियों की तैनाती के बाद अब सभी अधिकारियों के विभागों का भी विभाजन करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां बांट दी गई है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया. इसके साथ 6 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए साथ ही 5 आईएफएस को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. जबकि एक IFS को APO किया गया. वहीं, दो RAS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

सीएमओ में इनको मिली ये जिम्मेदारी :संदेश नायक को पीएचईडी, वाटर रिसोर्सेस, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, सीएडी, माइंस एवं पेट्रोलियम, स्टेट सर्विस डिलेवरी वॉर रूम, सीएमआईएस और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ ही सभी महत्वपूर्व प्रोजेक्ट्स, कार्यक्रम और निर्णयों की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. सिद्धार्थ सिहाग को इंडस्ट्रीज, एमएसएमई, खादी, बीआईपी, ईएसआईसी, पीएसयू, रीको, कानून और न्याय, फाइनेंस और टैक्सेशन, आबकारी, लघु बचत, एसआई और जीपीएफ, गृह, पुलिस, होम गार्ड, विजिलेंस, जेल, सिविल डिफेंस, आरएसबीआई और ऊर्जा विभाग का जिम्मा दिया गया है.

टीजे कविता को वन, पर्यावरण, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, नागरिक उड्डयन, युवा और खेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कैबिनेट, सीएमआरएफ, पर्यटन, कला-साहित्य, पुरातत्व संग्रहण और म्यूजियम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जसवंत सिंह को कृषि, एग्री मार्केटिंग, हॉर्टिकल्चर, आरएसएएमबी, पशुपालन, गोपालन, डेयरी, मत्स्य, सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सीएमओ का सामान्य प्रशासन और आरटीआई एक्ट का जिम्मा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, एक आईएफएस और 24 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले

विवेक कुमार को ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल संग्रहण और मृदा संरक्षण, प्रशासनिक सुधार, प्रिंटिंग-स्टेशनरी, श्रम, कौशल-रोजगार, फैक्ट्री और बॉयलर, आईटी, विज्ञान और तकनीक, खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग का जिम्मा दिया गया है. अंजू राजपाल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, परिवार कल्याण, कार्मिक विभाग, आदिवासी क्षेत्र विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

ओपी बुनकर को यूडीएच, एलएसजी, को-ऑपरेटिव, संसदीय मामलों, विधानसभा, चुनाव, आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग का जिम्मा दिया गया है. जय प्रकाश नारायण को राजस्व, कोलोनाइजेशन, सैनिक कल्याण, देवस्थान, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा, भाषा और पुस्तकालय विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हेमेंद्र नागर को योजना-मानव श्रम, आर्थिक एवं सांख्यिकी, वीआईपी रेफरेंस, पब्लिक ग्रिवेंस, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, दिव्यांगता, शांति एवं अहिंसा विभाग, माइनोरिटी अफेयर और वक्फ विभाग का जिम्मा दिया गया है. राजकुमार सिंह और मनोज कुमार को को रिड्रेसल ऑफ पब्लिक ग्रिवेंस (सीएमआर) की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें -वन विभाग में बड़ा बदलाव, 44 IFS अधिकारियों के हुए तबादले, 7 को अतिरिक्त चार्ज

इन IFS-RAS का हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार IFS पवन उपाध्याय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जयपुर , IFS राजेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जयपुर, IFS बीजो जॉय, वन संरक्षक कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, IFS संग्राम सिंह कटियार, उप वन संरक्षक जेडीए जयपुर , IFS देवेंद्र प्रताप जागावत, उप वन संरक्षक, जयपुर उत्तर , IFS कस्तूरी प्रशांत सूले, उप वन संरक्षक सिरोही, जबकि IFS अर्जित बनर्जी को परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एवं जैविक विविधता विकास परियोजना जयपुर, IFS शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर, IFS के सी ए अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर, IFS रामकरण खेरवा को मुख्य वन संरक्षक क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा, IFS सुनील को मुख्य वन संरक्षक उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. जबकि IFS अजय चित्तौड़ा को एपीओ किया गया है. वहीं RAS राजेंद्र सिंह राठौड़ को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का विशिष्ट सहायक और भगवान सिंह राठौड़ को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का विशेष सहायक लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details