लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ के महाजाम को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ को कंट्रोल करने वाले अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज को प्रयागराज में उतार दिया है. 51 अफसरों, जिसमें 3 IAS, 9 IPS, 14 PPS और 25 PCS अधिकारी शामिल हैं, उनको माघी पूर्णिमा यानी 15 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात किया गया है.
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से ये आदेश सोमवार की शाम जारी किया गया है. इस आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल कुंभ में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. बता दें कि कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबरदस्त अव्यवस्था व्याप्त हो गई है. हर ओर सड़क जाम के नजारे हैं. तीर्थ यात्री परेशान है. विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. इन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ नगर में की गई है.
ये 3 आईएएस अफसर प्रयागराज में तैनात
- राल्ला पल्ली जगत साईं, संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी.
- शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़.
- केके किशोर, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ.
ये 25 पीसीएस अफसर प्रयागराज में तैना
- सुभाष सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक बागपत.
- शिवनारायण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस.
- परमानंद झा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली.
- मदन मोहन वर्मा, अपर जिलाधिकारी ग्रामीण जलापूर्ति.
- आदित्य कुमार प्रजापति सचिन, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण.
- योगेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे.
- विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन गाजियाबाद.
- अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा.
- क्रांति शेखर सिंह, ओएसडी नोएडा.
- सतीश कुमार कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संभल.
- राजेश चंद्र, उप जिलाधिकारी हमीरपुर.
- आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी रायबरेली.
- रतन, उप जिलाधिकारी आगरा.
- संजीव कुमार शाक्य, उप जिलाधिकारी आगरा.
- चंद्रेश कुमार, उप जिलाधिकारी गाजियाबाद.
- कुमार चंद्र बाबू, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
- शैलेंद्र मिश्रा, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
- अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ
- सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सहारनपुर.
- संजय सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
- प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
- जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
- कार्तिकेय सिंह, उप जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी.
- देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी उन्नाव.
- प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी उन्नाव.
ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP UP प्रशांत कुमार:प्रशांत कुमार ने कहा कि 'महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है. अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं. हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं. इस अभूतपूर्व मानवीय और वाहनों के प्रवाह को प्रबंधित करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है.
प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है. ऐसे में यातायात में देरी स्वाभाविक है. ये किसी प्रशासनिक असफलता का नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है. इसके बावजूद, यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक, सभी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं.
वे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं. इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना एक ऐतिहासिक कार्य है. हमारे पुलिसकर्मी असाधारण धैर्य, समर्पण और निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया हो.