उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है UPITS - CM Yogi on Trade Show 2024 - CM YOGI ON TRADE SHOW 2024

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो 2024 की तैयारियों की समीक्षा की. इस वर्ष ट्रेड शो में 'वियतनाम' पार्टनर कंट्री के रूप में सहयोग कर रहा है. ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित होगा.

Photo Credit- ETV Bharat
पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में भाग लेने आ रहे 66 से अधिक देशों के खरीदार, (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' से दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाली उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 25 से शुरू होगी और 29 सितंबर तक लगेगी. उत्तर प्रदेश सरकार वन जिला वन प्रोडक्ट योजना के तहत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन को 2023 में सफलतापूर्वक संचालित कर चुकी है.

इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में होने जा रहे इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण 21 से 25 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया था. जिसमें 2,000 एक्ज़िबिटर और 60 देशों से आए 500 से अधिक तथा देश के विभिन्न प्रान्तों से आए 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता हुई थी.

इस दौरान 01 लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव देखने को मिला था. 2023 में पहला प्रयास आशातीत सफलता दिलाने वाला रहा, अब इस वर्ष शो की थीम 'सोर्सिंग का अद्वितीय मंच' रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' से साक्षात्कार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इसे भव्य स्वरूप देने में कोई कसर न रखी जाए.

ट्रेड शो में अब तक 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स का पंजीयन पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कंपनियों को आमंत्रित किया जाए. यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़ा सहायक बनने जा रहा है.

पार्टनर कंट्री के रूप में होगी वियतनाम की सहभागिता: मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस वर्ष ट्रेड शो में 'वियतनाम' पार्टनर कंट्री के रूप में सहयोग कर रहा है. ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित होगा. वियतनाम के उच्चकोटि के उत्पाद ट्रेड शो में प्रदर्शित किए जाएंगे. साथ ही, वियतनाम का सांस्कृतिक मंडली का प्रदर्शन भी किया जाएगा. आगंतुकों को वियतनाम और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी मिल सकेगा.

खादी केंद्रित फैशन शो होगा आकर्षण का केंद्र, नॉलेज सेशन में होगा फिक्की, इरडा का विशेष सत्र:ट्रेड शो को भव्य बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 दिवसीय इस महत्वपूर्ण ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन भी आयोजित किए जाएं. इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए, इसी प्रकार, नवाचार और स्टार्टअप को लेकर प्रदेश में हुए प्रयासों पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित हों. विशेष सत्रों में केंद्रीय मंत्रीगणों को आमंत्रित किया जाना चाहिए. ट्रेड शो में खादी केंद्रित फैशन शो भी आयोजित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 05 दिन उत्तर प्रदेश की कला संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई जाएं, साथ ही सभी के लिए उत्तर प्रदेश के जायकेदार व्यंजनों से परिचय कराते विशेष स्टॉल लगाए जाएं.

पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में भाग लेने आ रहे 66 से अधिक देशों के खरीदार, 2500 एक्ज़िबिटर्स करा चुके पंजीयन: मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से लोग इस आयोजन के प्रति उत्साहित हैं और प्रतिभाग करने आ रहे हैं. ऐसे में इसकी महत्ता के दृष्टिगत आयोजन में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो आयोजित किए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को ट्रेड शो भ्रमण कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, पुलिस कमिश्नर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के सीईओ से गणमान्य जनों, अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों के आवागमन, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-भूमि पूजन के बाद 4 साल में रामलला को मिले 55 अरब रुपये, ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान से ही जुटा लिए 3500 करोड़ - Ayodhya Ram Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details