उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: तेवर वाले CM योगी को आया बच्ची पर प्यार, दुलारते हुए बोले, डरती है क्या? - CM Yogi janta Darshan gorakhpur - CM YOGI JANTA DARSHAN GORAKHPUR

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी का दुलार और प्यार का खास रंग देखने को मिला. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
जनता दर्शन में बच्चों को चॉकलेट देते हुए सीएम योगी (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 11:42 AM IST

गोरखपुर: जिले में दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनी. इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से संवाद करते हुए कहा, कि ‘घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को सरकार संकल्पित है. हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा. जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया.

बच्ची को चॉकलेट खिलाते हुए सीएम योगी (video credit- Etv Bharat)

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही. कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए, कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए.


कुछ प्रकरणों पर सीएम योगी ने अफसरों को निर्देशित किया, कि वे यह भी पता लगाएं कि यदि किसी पीड़ित को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए. जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा, कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया, कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें.

इसे भी पढ़े-कुशीनगर दौरे पर होंगे आज सीएम योगी, बाढ़ पीड़ितों में बाटेंगे राहत सामग्री

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा, कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए. जिससे उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं. मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया.


सीएम योगी ने मंदिर में किया रुद्राभिषेक
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही. मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने, अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सीएम योगी गोशाला में पहुंचे. वहां कुछ समय व्यतीत किया. गोशाला में उन्होंने गोवंश को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया. गोसेवा के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए, मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, उन्होंने मानसरोवर मंदिर में सावन के सोमवार के मौके पर रुद्राभिषेक भी किया.


यह भी पढ़े-बाढ़ प्रभावित कुशीनगर के दौरे पर सीएम योगी, छितौनी-भैंसहा तटबंध का किया निरीक्षण, नारायणी नदी पर बनने वाले पुल का जल्द शुरू होगा सर्वे - CM Yogi on Kushinagar Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details