उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में जीत पर यूपी में जश्न; सीएम योगी बोले- डबल इंजन की सरकार पर जनता ने लगाई विश्वास की मुहर - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दी बधाई, भाजपा कार्यालय में बांटी गई मिठाई, उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज

सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 10:51 PM IST

लखनऊ:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के हैट्रिक लगाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और मतदाताओं को बधाई दी है.

सीएम योगी ने X पोस्ट पर लिखा है कि 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता जनार्दन के विश्वास की मुहर है. हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई. राष्ट्र प्रथम भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनन्दन.

काम कर गया हरियाणा में सीएम योगी का नारा, 60 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट
लखनऊ: हरियाणा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया. जिन-जिन सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत मिली है. योगी आदित्यनाथ ने अपने हर भाषण में हिंदुत्व का एजेंडा आगे रखा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर बटोगे तो कटोगे. उनके इस नारे का व्यापक असर नजर आया और हिंदू एकजुट होकर भाजपा को जिताया. मुख्यमंत्री ने 90 में से फरीदाबाद, गुड़गांव, रोहतक, कुरुक्षेत्र, सोनीपत समेत 20 सीटों पर प्रचार किया था. जिनमें से 12 पर भाजपा को जीत हासिल हुई है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता हीरो बाजपेई का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा ऐसे स्टार प्रचारक हैं, जिनकी देश के प्रत्येक राज्य में चुनाव के दौरान बहुत मांग होती है. सीएम का सीट पर पहुंचना प्रत्याशी की जीत की गारंटी की तरह होता है. हरियाणा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही जलवा नजर आया. निश्चित तौर पर उनके नारे कटोगे तो बटोगे का साफ असर नजर आ रहा है.उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने भी की खूब मेहनतप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने करीब 10 दिन तक हरियाणा के विभिन्न इलाकों में प्रचार प्रसार किया था. राज्य में कैंप करके उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया था. सबसे अधिक समय तक उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरियाणा में रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसका असर हरियाणा के चुनाव पर साफ नजर आया और भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है.

भाजपा कार्यालय में मना जश्न. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में भाजपा नेताओं ने हलवाई से मंगाकर खाई जलेबी-इमरती
बता दें कि हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने फैक्ट्री की जलेबी की बात कही थी. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गई थी. पूरे हरियाणा चुनाव में जलेबी का मुद्दा गरम रहा. चुनाव परिणाम आने के बाद मंगलवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय में जलेबी व इमरती का वितरण शुरू हो गया. मीडिया विभाग में भी प्रवक्ताओं ने एक दूसरे को इमरती खिलाकर बधाई दी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनता के बीच में अनेक भ्रम फैलाए थे. जलेबी और उसकी फैक्ट्री ऐसा ही एक भ्रम था. इसलिए हमने अपने देसी कारीगर के हाथ से बनी हुई जलेबी और इमरती मंगाई है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति जो काम करता है, उसे फैक्ट्री के हवाले नहीं किया जा सकता. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को यही जवाब दिया है. प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि हरियाणा में जो अनेक अफवाह फैलाई जा रही थी, उसको किनारे करके जनता ने भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी सीटों की संख्या दे रही है. भाजपा ने आज तक 47 से अधिक सीट नहीं जीती. उम्मीद करते हैं कि इस बार हम यहां 50 सीट जीत लेंगे. सुना था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जलेबी का बड़ा ऑर्डर दिया था. हलवाई अब उनको फोन मिला रहा है लेकिन वे फोन ही नहीं उठा रहे हैं.

खटाखट और जलेबी को हरियाणा की जनता ने नकाराः उपमुख्यमंत्री
वहीं, प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हरियाणा में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण के तहत चलाई जा रही योजनाओं के चलते जनता का विकास हो रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से नकारात्मक विचारधारा के साथ कार्य कर रही थी, जनता ने उसे नकारा है. राहुल गांधी हरियाणा के चुनाव में जिस तरह अपने कामों की गिनती के बजाय जनता को गुमराह कर रहे थे. कांग्रेस कभी खटाखट पैसा देने के नाम पर जनता को गुमराह की है तो कभी जलेबी लाकर जनता को गुमराह कर रही है. जनता कांग्रेस के मंसूबाह को पूरी तरह से जान चुकी है. कांग्रेस जनता, किसानों और खिलाड़ियों के साथ नहीं है. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो यहां के खिलाड़ी न तो कॉमनवेल्थ गेम में जाते थे न है किसी अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे.प्रधानमंत्री देश के खिलाड़ियों के साथ हैं और खिलाड़ियों का पूरा सम्मान कर रहे हैं. पदक लाने पर सीधे उच्च पदों पर नियुक्त किया जा रहा है. खिलाड़ियों के बजट को भी दुगना किया गया है. जहां-जहां पर भी भाजपा शासित सरकार है, वहां पर खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं.

कुशीनगर में भाजपा विधायक ने जलेबी खिलाकर मनाई खुशी. (Photo Credit; ETV Bharat)

भाजपा विधायक पीएन पाठक ने राहुल गांधी को भेजी जलेबी
हरियाणा में जीत का कुशीनगर के भाजपा पार्टी कार्यालय से लेकर जिले भर में सैकड़ो जगह भाजपाईओ ने जीत का जश्न मनाया. कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने अपने आवास पर मौजूद लोगों को लड्डू की जगह जलेबी से मुंह मीठा करा जीत का इजहार किया. इसके साथ ही एक डब्बे में जलेबी पैक करके राहुल गांधी के लिए दिल्ली उनके आवास पर जलेबी भेजी है. विधायक पीएन पाठक ने कहा कि हरियाणा की जनता ने राजनीतिक विशेषज्ञों और मीडिया के रिपोर्ट्स में भाजपा की हार के दावों को खारिज कर दिया है. तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर भाजपा को हैट्रिक लगवाई. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी सोनीपत गए थे, जहां जाकर उन्होंने जलेबी का मुद्दा उठाया था. इसलिए उनके लिए डब्बे में जलेबी पैक कर में पार्सल कर रहा हूं, जो उनके दिल्ली आवास पर जाएगा. आने वाले इलेक्शन में जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां भी जाएं और इस तरह के कृत करें हम लोग वहां भी सरकार बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की दो टूक, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत, आरजकता स्वीकार नहीं

Last Updated : Oct 8, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details