ETV Bharat / state

कानपुर कलेक्ट्रेट में 13 वर्षीय किशोर को लगी गोली, मुकदमा दर्ज - KANPUR FIRING NEWS

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

13 वर्षीय किशोर के लगी गोली
13 वर्षीय किशोर के लगी गोली (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 12:14 PM IST

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट के गेट पर शौच कर रहे 13 वर्षीय किशोर गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने घायल किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को एक कारतूस मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उन्नाव के सराय निवासी किशोर कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर अपने कुछ साथियों के साथ ठेला लगाता है. वहीं, दिनभर काम करने के बाद में वह पास में ही स्थित एक वकील के चेंबर में अपने साथियों के साथ सो जाता है. शुक्रवार रात जब वह शौच कर रहा था तभी एक गोली किशोर के जाकर लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे है.

इस पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. कोतवाली पुलिस के द्वारा शनिवार को हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट के गेट पर शौच कर रहे 13 वर्षीय किशोर गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने घायल किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को एक कारतूस मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उन्नाव के सराय निवासी किशोर कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर अपने कुछ साथियों के साथ ठेला लगाता है. वहीं, दिनभर काम करने के बाद में वह पास में ही स्थित एक वकील के चेंबर में अपने साथियों के साथ सो जाता है. शुक्रवार रात जब वह शौच कर रहा था तभी एक गोली किशोर के जाकर लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे है.

इस पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. कोतवाली पुलिस के द्वारा शनिवार को हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में साइबर ठगी: ई-सिम एक्टिवेट करने के लिए मांगा OTP, बड़े अफसर के खाते से ट्रांसफर किये 7.30 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : क्रिकेट कोच ने खिलाड़ी के साथ किया रेप, एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, अश्लील वीडियो भी बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.