मुंगेली:गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय कोरबा और लोरमी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम:सीएम विष्णुदेव साय सबसे पहले कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम जाएंगे. यहां गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें सीएम साय शामिल होंगे. यहां से सीएम मुंगेली जिले के दौरे पर जाएंगे.
मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम:कोरबा मेंगुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम साय मुंगेली पहुंचेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यहां सबसे पहले लोरमी विकासखंड के लालपुर गांव में सीएम बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद साय अमरटापू धाम मोतिमपुर जाएंगे. जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सतनामी समाज के जनक गुरु घासीदास:गुरु घासीदासको सतनामी समाज का जनक कहा जाता है. सतनामी समाज का इतिहास काफी पुराना माना जाता है. जब देश में छुआ छूत और ऊंच नीच की भावना चरम पर थी. उस दौरान गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया. मनखे मनखे संदेश का अर्थ है कि कोई भी मनुष्य बड़ा या छोटा नहीं होता और सभी मनुष्य एक समान है. गुरु घासी दास ने किसी मूर्ति को पूजने के बजाय निर्गुण निराधार प्रभु का स्मरण करने का संदेश दिया.