हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से 2 दिवसीय सिरमौर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू, ये रहेगा पूरा टूर प्रोग्राम - CM SUKHVINDER SIRMAUR TOUR

आज से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय सिरमौर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सिरमौर दौरा
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सिरमौर दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 11:00 AM IST

नाहन: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज से सिरमौर प्रवास पर रहेंगे. सीएम सुक्खू सिरमौर जिला के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जहां अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ करेंगे. वहीं, कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह नई दिल्ली से हेलीकॉप्टर से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के क्वागधार हेलीपैड पर 11:20 बजे पहुंचेंगे. यहां से बाय रोड भूरेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे. भूरेश्वर महादेव के दर्शन के बाद भगवान शिव की 51 फीट ऊंची नव स्थापित मूर्ति को जनता को समर्पित करेंगे. इसके अलावा क्वागधार में हेलीपैड और भूरेश्वर महादेव वन वाटिका का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही जन शिकायत भी सुनेंगे.

क्वागधार हेलीपैड से मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से माइनाबाग के लिए रवाना होंगे. माइना बाग से सड़क मार्ग से गिरी तट पर पहुंचेंगे. यहां पर दोपहर 1:30 बजे भगवान परशुराम की पालकी की अगुवाई करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री एचपीडीसी रेणुका जी होटल जाएंगे. शाम 5:35 बजे भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद महिला मंडलों द्वारा रेणुका जी प्रदर्शनी मैदान में महानाटी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा यहां पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे.

वहीं, शाम 7:25 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेणु मंच पर अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले का विधिवत उद्घाटन कर लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री एचपीडीसी रेणुका जी होटल में रात्रि ठहराव करेंगे. मंगलवार सुबह 9:30 बजे बाई रोड माइनाबाग हेलीपैड जाएंगे. यहां से सुबह 10:05 बजे हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू की केंद्र सरकार को नसीहत, देशहित में करें विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details