हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज से तीन दिनों तक अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे. सीएम 10 जनवरी को शाम के समय गौना हेलीपैड पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेरा के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
11 जनवरी को सीएम का कार्यक्रम
11 जनवरी को भी सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद सीएम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हड़ेटा में आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना ‘नवजीवन’ की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां पर ट्री हाउस स्टे और एडवेंजर जोन का निर्माण होगा.
राहुल चौहान, एडीएम (ETV Bharat) 12 जनवरी को सीएम का कार्यक्रम
12 जनवरी को मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे. यहीं पर ही सीएम किटपल-बल्ह नौरी सड़क पर त्रिंगाल के पास मसेह नाले पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास करेंगे. इसी दिन दोपहर बाद करीब 2 बजे वह गौना हेलीपैड से शिमला रवाना हो जाएंगे.
एडीएम राहुल चौहान ने बताया "मुख्यमंत्री 10 जनवरी को दोपहर बाद करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से नादौन पहुंचेंगे. इसके लिए जिला के सभी अधिकारियों और नादौन के उपमंडल स्तर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं." बता दें की सीएम सुक्खू ने बीते साल नवंबर माह में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन का दौरा किया था. उस दौरान सीएम सुक्खू ने नादौन में दो दिन का प्रवास किया था. नए साल में सीएम सुक्खू का अपने विधानसभा क्षेत्र में ये पहला दौरा है.
ये भी पढ़ें:बिजली सब्सिडी छोड़ने पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता, कांग्रेस को झूठा बता रही बीजेपी