कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के रशोल गांव में बुजुर्ग दंपति पर हुए हमले को लेकर पुलिस की प्रारंभिक जांच में बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस का मानना है कि दंपति पर हमला सुनियोजित था. हमलावर मास्क पहनकर आए थे, ताकि सीसीटीवी कैमरों से उनकी पहचान न हो सके. हमला चोरी और लूटपाट के मकसद से किया गया था. हालांकि अभी भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं.
जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने बुजुर्ग दंपति को गला घोंटकर मारना चाहा था, जिसमें 65 वर्षीय गंगी देवी की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति 70 वर्षीय धनी राम की हालत गंभीर बनी हुई है. हमला मंगलवार रात को किया गया था. पुलिस की तीन टीमें हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपति का रशोल गांव में होम स्टे है. हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर 70 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए. ऐसे में माना जा रहा है कि दंपति पर हमला पैसों के लिए किया गाय था. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरें दिखाई दी हैं. हमलावरों की संख्या कितनी थी इस बारे में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है.
पुलिस का मानना है कि हमलावरों ने पहले होम स्टे की रैकी की थी या या होम स्टे में मेहमान बनकर रुके थे. हमलावर ये जानते थे कि होम स्टे का संचालन बुजुर्ग दंपति करता है. वारदात के बाद स्टेट फोरेंसिक साइंस लैब आरएफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. अब पुलिस ने महिला के शव का मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया हैं. इसके अलावा पुलिस की तीनों टीमों ने रशोल से लेकर भुंतर तक जगह जगह नाकाबंदी की है और हर आने जाने वाले की जांच की है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. आरोपित जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
कुल्लू के एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि, 'रशोल गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले की जांच तेज कर दी गई है. तीन टीमें अलग-अलग स्थानों में जांच कर रही हैं. हत्या आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'