हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह, सीएम ने आपदा प्रभावितों के लिए की स्पेशल पैकेज की घोषणा - RAMPUR LAVI MELA

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. सीएम ने आपदा प्रभावितों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.

International Lavi Fair Closing Ceremony in Rampur
सीएम ने रामपुर में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 7:32 AM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का समापन हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने पिछले साल प्राकृतिक आपदा के दौरान दिए गए राहत पैकेज की तर्ज पर इस साल बरसात में रामपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र समेज और बागी पुल में प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की.

आपदा प्रभावितों के लिए राहत पैकेज

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा में जिन परिवारों ने अपना पूरा घर खो दिया है, उन्हें पहले दी जाने वाली 1.5 लाख रुपए की राशि के बजाय 7 लाख रुपए दिए जाएंगे. जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता हुए व्यक्तियों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. सीएम ने कहा कि वो एक आम परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए वो आम लोगों के संघर्षों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. सीएम ने बताया कि बीते साल आपदा प्रभावित 23 हजार परिवारों का पुनर्वास किया गया. केंद्र सरकार से किसी भी तरह की मदद न मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए अपने दम पर 4500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक राहत पैकेज जारी किया.

आगामी बजट में सरकार की प्राथमिकता

सीएम सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर जनता के धन की बर्बादी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार वित्तीय खामियों को दूर कर रही है. प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों, विधवाओं और अन्य कमजोर समूहों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के तहत धन का समुचित प्रावधान सुनिश्चित कर रही है. सीएम ने कहा कि आगामी बजट में आम जनता के लिए और अधिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएगी. जरूरतमंद परिवारों के लिए सब्सिडी का लाभ बरकरार रखा जाएगा. जबकि संपन्न परिवारों को स्वेच्छा से ऐसे लाभों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह (ETV Bharat)

शिक्षकों और डॉक्टरों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. हर एक बच्चे को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन शिक्षकों और सुविधाओं के बिना, ये प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात होगा. इसके समाधान के लिए बैच आधार पर 3 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. जबकि और 3 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को रेफर करने की संख्या कम करने के लिए एक्स्ट्रा स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है, ताकि अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हो.

एसजेवीएनएल को अपने अधीन करेगी सरकार!

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की है. महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) राज्य की ऊर्जा नीति का पालन करने में विफल होता है तो हिमाचल सरकार 210 मेगावाट लूहरी स्टेज-1, 382 मेगावाट सुन्नी और 66 मेगावाट धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजनाओं को अपने अधीन ले लेगी. जिसके लिए एसजेवीएनएल को 15 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया है.

लवी मेले की दी शुभकामनाएं

वहीं, मुख्यमंत्री ने लवी मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. हालांकि वो पिछले साल इसमें शामिल नहीं हो पाए थे और इस साल मेले की 300 साल पुरानी विरासत को देखकर बेहद उत्साहित हैं. इस दौरान सीएम ने आपदा प्रतिक्रिया और पूरे राज्य में विकास का श्रेय कांग्रेस सरकार को दिया. जिसमें अकेले रामपुर में सड़क परियोजनाओं के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

जल शक्ति विभाग की प्रदर्शनी में रहा प्रथम

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के विजेताओं को सीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विभागीय प्रदर्शनी में जल शक्ति विभाग प्रथम रहा और उन्हें 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे और पशुपालन विभाग तीसरे स्थान पर रहा. उन्हें क्रमशः 3100 रुपये व 2100 रुपये प्रदान किए गए.

करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इससे पहले मुख्यमंत्री ने रामपुर बुशैहर क्षेत्र के लिए 31 करोड़ रुपए लागत की 6 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

  • ननखड़ी तहसील की शोली पंचायत में 8.26 करोड़ रुपए की लागत से भूमिगत जलापूर्ति योजना का संवर्द्धन और पुनर्निर्माण
  • रामपुर के खनेरी वार्ड में 8.68 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी योजना
  • सराहन में 2.97 करोड़ रुपये की लागत से उप-तहसील कार्यालय भवन
  • ननखड़ी तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुन्नी में 3.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन
  • रामपुर तहसील की ग्राम पंचायत भड़ावली दत्तनगर में जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य
  • ननखड़ी के 2.50 करोड़ रुपये की लागत से तहसील कार्यालय भवन की आधारशिला

ये भी पढ़ें:अंडमान-निकोबार की तर्ज पर बिलासपुर में विकसित होगा आइलैंड टूरिज्म, जानें क्या है खासियत?

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल तक शासन-प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद, बेटी की शादी के लिए ग्रामीणों ने खुद तैयार कर दिया पुल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब मिलेगा खूबसूरत वादियां निहारने का मौका, इको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रही सुक्खू सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details