शिमला: होली पावन त्योहार पर राजनीतिक दूरियों को मिटाते हुए कांग्रेस मुखिया प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला स्थित सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचे और सीएम संग होली मनाई और दूसरे को शुभकामनाएं दी. हिमाचल में पल पल बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच आपस में नाराज चल रही सरकार और संगठन सोमवार को होली में एक रंग में दिखे. इस दौरान सरकार और संगठन ने नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर चुनाव की बेला में एकजुटता का संदेश दिया.
होली पावन त्योहार पर राजनीतिक दूरियों को मिटाते हुए कांग्रेस मुखिया प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला स्थित सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचे और सीएम संग होली मनाई और दूसरे को शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम सुक्खू ने सियासी कड़वाहट को भुलाकर प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं और शिमला के लोगों के साथ होली मनाई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहाड़ी गानों पर कार्यकर्ताओं संग नाटी डाली और लोगों संग जमकर थिरके. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस मुखिया प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी.
होली में एक रंग दिखे संगठन और सरकार, अब सामने चुनौतियों का पहाड़
हिमाचल में सुखविंदर सरकार और संगठन की मुखिया प्रतिभा सिंह के बीच सियासी नाराजगी चल रही हैं. प्रतिभा सिंह सार्वजनिक मंचों से सरकार के मुखिया पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगा रही हैं. इसी इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी की तैयारियों को झटका देते हुए कार्यकर्ताओं की निराशा और अपनी ही सरकार में होती अनदेखी का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा था कि सिर्फ एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं जीत सकते. हमारा वर्कर निराश बैठा है और कार्यकर्ताओं को वक्त रहते जिम्मेदारी और महत्व मिलना चाहिए था.
उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही चुनाव जीते जाते हैं. कार्यकर्ता बहुत अहम रोल प्ले करते हैं, इसलिये बार-बार सरकार तक ये बात पहुंचाई थी कि कार्यकर्ताओं को महत्व देना बहुत जरूरी है. मंडी से वर्तमान सांसद के इस बयान से कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी. जिसने चुनाव के ऐन मौके पर सरकार और संगठन के बीच की तकरार एक बार फिर से सार्वजनिक हो गई थी, लेकिन संगठन की मुखिया और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सीएम आवास पर पहुंचकर होली के रंगों ने नाराजगी को धुंधला कर दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि होली में मतभेद भुलाकर एक हुई सरकार और संगठन अब चुनाव की चुनौतियों के पहाड़ से कैसे पार पाएंगे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के डिपुओं में पैकेटों में नहीं बिकेंगी दालें, जिस पैकिंग में CM की फोटो, उसे भी फाड़कर तराजू में तोलकर बेचनी होगी दाल