शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. नड्डा ने नाहन में कहा था "केंद्र सरकार अगर पैसा ना दे तो हिमाचल प्रदेश सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती. प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सैलरी और पेंशन केंद्र सरकार के पैसे से मिल रही है."
इस पर सीएम सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा "जगत प्रकाश नड्डा को यह पता होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश संघीय ढांचे का हिस्सा है. केंद्र सरकार भी राज्यों से ही टैक्स की उगाही करती है. केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को कोई खैरात नहीं दे रही. रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट और अन्य केंद्र सरकार के टैक्सों पर हिमाचल प्रदेश का भी हक है"
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat) शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के 10 साल के शासन से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. बीजेपी का 10 साल का नाराजगी भरा शासन ही कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए काफी है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने खूब झूठ बोला. हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट टैक्स की बात कही गई, जबकि इस तरह का कोई टैक्स हिमाचल सरकार ने नहीं लगाया था.
हिमाचल प्रदेश में 75 लाख की आबादी है और हर घर में टॉयलेट सीट है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह बता दे कि उस पर टॉयलेट टैक्स लगाया गया हो. उन्होंने कहा कि साल 2018 में तत्कालीन जयराम सरकार ने ही होटल पर एडिशनल सीवरेज टैक्स लगाया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने माफ किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम खराब किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर के विस्तार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा इससे राज्य में कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. राज्य में बीते कुछ वक्त से कैंसर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें:"हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र के पैसे से मिल रही सैलरी व पेंशन"