ऊना: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को ऊना जिला की 7280 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि की रकम जारी की. सीएम ने योजना के तहत 4500-4500 रुपये की दर से तीन महीने की सम्मान निधि के रूप में 3.27 करोड़ रुपये जारी किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थी महिलाओं को चेक भी वितरित किए.
सीएम ने कहा प्रदेश में अब तक 18 से 59 वर्ष आयु की 48 हजार से अधिक महिलाओं को 4500-4500 रुपये तीन महीनों की सम्मान-निधि के तौर पर जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 23 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश की महिलाओं को योजना के बारे में लगातार गुमराह कर इसे लागू करने में अड़ंगे लगाती रही.
मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर बार-बार पूछते थे कि महिलाओं को 1500 रुपये कब मिलेंगे लेकिन हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद कर महिलाओं को सम्मान निधि प्रदान की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दे रहे हैं जबकि प्रदेश कांग्रेस सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 18 हजार रुपये प्रति वर्ष दे रही है.
सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कहते थे कि 4 जून को प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन जिन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया उन्हें प्रदेश की जनता ने अब घर बिठा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिर तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं और अब जनता के निर्णय का सम्मान न करने वाले तीन पूर्व विधायकों को निश्चित तौर पर मतदाता सबक सिखाएंगे. सीएम ने कहा पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप- मुख्यमंत्री बने हैं।. बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में हरोली में बिजली बोर्ड का मंडलीय कार्यालय खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है.