हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने SC के फैसले का किया स्वागत, होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में HC का फैसला रखा बरकरार - होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल

CM Sukhu On Supreme Court Decision: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा हमने मामले में सरकार का पक्ष बड़ी मजबूती से रखा. जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Hotel Wild Flower Hall
सीएम सुक्खू ने SC के फैसले का किया स्वागत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 3:42 PM IST

सीएम सुक्खू ने SC के फैसले का किया स्वागत

शिमला: होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल सरकार को बड़ी रहात मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का मालिकाना हक हिमाचल सरकार को दे दिया है. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम सुक्खू ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय को बरकरार रखने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने इस मामले की सशक्त तरीके से पैरवी की थी, जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार के पक्ष में फैसला आया. सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल हाईकोर्ट के निर्णय को सही ठहराया है.

सीएम सुक्खू ने इस अनुकूल निर्णय का श्रेय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रभावी तरीके से मामला प्रस्तुत करने के राज्य सरकार के प्रयासों को दिया है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने राज्य के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास किए और प्रसिद्ध वकील मुकुल रोहतगी के माध्यम से कानूनी लड़ाई में सरकार का व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया. सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.

गौरतलब बै कि होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल की संपत्ति कई सालों से ओबराय समूह के पास थी और अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के भीतर इसे खाली करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार संपत्ति का कब्जा मिलने के बाद इसके संबंध में भविष्य की कार्रवाई पर विचार-विमर्श करेगी और हिमाचल के हितों के अनुरूप निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार का हो जाएगा वाइल्ड फ्लावर हॉल, HC ने खारिज की ईस्ट इंडिया होटल की पुनर्विचार याचिका

Last Updated : Feb 21, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details