हमीरपुर:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हमीरपुर के पक्का भरो में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बागी विधायकों पर तंज किया. उन्होंने कहा 7 दिनों से बागी विधायक पंचकूला में ऐसे बैठे हैं, जैसे जेल में कोई कैदी होते हैं. ये लोग पंचकूला से नहीं निकल पा रहे हैं. अगर बागी विधायक आना चाहते है तो हमसे अनुरोध कर सकते हैं.
सीएम ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए और राजनीति में पद की लालसा नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि पद आते-जाते रहते हैं. बागी विधायकों को खुले मन से सोचना चाहिए, जो व्यक्ति इंसानियत और ईमानदारी को जिंदा रखता है, वह इतिहास बनाते हैं."
वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को कहा सत्ता आती और जाती रहती है, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए. जनता ने मुख्यमंत्री को पांच के लिए चुना होता है. इसलिए पांच साल लोगों की सेवा करने का समय देना चाहिए. चाहे किसी भी तरह से विपक्ष सत्ता हथियाने का कोशिश करें, लेकिन उन्हें सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विपक्ष बार-बार गारंटियों की बात करता है. लेकिन राज्य सरकार ने 14 महीने में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और उससे प्रदेश का राजस्व बढ़ा है. खनन माफिया के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा है, जिसके चलते खनन माफिया सरकार के खिलाफ हुए हैं और धन का प्रयोग करके सत्ता हथियाना चाहते हैं, लेकिन सत्ता का मोह हमें नहीं है. हम लोगों की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं.