हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचकूला में जेल की तरह कैद हैं बागी, अनुरोध करेंगे तो हम उन्हें लेकर आएंगे: सीएम सुक्खू - CM Sukhu on Congress rebel MLAs

Himachal Political Crisis: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने बागी विधायकों पर तंज कसा. उन्होंने कहा बागी विधायक 7 दिनों से पंचकूला में ऐसे बैठे हैं, जैसे जेल में बंद हों. वहीं, उन्होंने कहा जो लोग इंसानियत और ईमानदारी को जिंदा रखते हैं, वह इतिहास बनाते हैं.

Etv Bharat
सीएम सुक्खू का बागियों पर तंज

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 4:42 PM IST

सीएम सुक्खू का बागियों पर तंज

हमीरपुर:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हमीरपुर के पक्का भरो में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बागी विधायकों पर तंज किया. उन्होंने कहा 7 दिनों से बागी विधायक पंचकूला में ऐसे बैठे हैं, जैसे जेल में कोई कैदी होते हैं. ये लोग पंचकूला से नहीं निकल पा रहे हैं. अगर बागी विधायक आना चाहते है तो हमसे अनुरोध कर सकते हैं.

सीएम ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए और राजनीति में पद की लालसा नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि पद आते-जाते रहते हैं. बागी विधायकों को खुले मन से सोचना चाहिए, जो व्यक्ति इंसानियत और ईमानदारी को जिंदा रखता है, वह इतिहास बनाते हैं."

वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को कहा सत्ता आती और जाती रहती है, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए. जनता ने मुख्यमंत्री को पांच के लिए चुना होता है. इसलिए पांच साल लोगों की सेवा करने का समय देना चाहिए. चाहे किसी भी तरह से विपक्ष सत्ता हथियाने का कोशिश करें, लेकिन उन्हें सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विपक्ष बार-बार गारंटियों की बात करता है. लेकिन राज्य सरकार ने 14 महीने में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और उससे प्रदेश का राजस्व बढ़ा है. खनन माफिया के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा है, जिसके चलते खनन माफिया सरकार के खिलाफ हुए हैं और धन का प्रयोग करके सत्ता हथियाना चाहते हैं, लेकिन सत्ता का मोह हमें नहीं है. हम लोगों की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं.

सीएम सुक्खू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आर्थिक तंगी आने के बावजूद भी हमीरपुर जिला के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी है. हमीरपुर के सभी विधायकों से विकास के लिए योजनाएं बनाई गई थी और उन्हीं के आधार पर अब विकास कार्य कराए जा रहे है. हमीरपुर जिला को दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि यहां से मुख्यमंत्री प्रदेश का बना है.

उन्होंने कहा, 15 साल पहले पूर्व सीएम धूमल ने बस अड्डे की नीवं रखी थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद भी उनके सपने को कोई पूरा नहीं कर पाया है. सुक्खू ने कहा ₹55 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डा दो सालो में बन कर तैयार होगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास किया. यहीं पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पशुपालन विभाग की आवासीय कॉलोनियों की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस का थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण भी किया. वहीं, अवाहदेवी अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें:सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू से लेकर कांग्रेस आलाकमान पर साधा निशाना, " मुझे जलील किया गया, मैंने जो किया उस पर पछतावा नहीं"

Last Updated : Mar 6, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details