हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी बधाई - CHIEF JUSTICE GURMEET SANDHAWALIA

29 दिसंंबर को जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी.

सीएम सुक्खू ने चीफ जस्टिस गुरमीत संधावालिया को दी बधाई
सीएम सुक्खू ने चीफ जस्टिस गुरमीत संधावालिया को दी बधाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:12 AM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है.

सीएम सुक्खू ने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका विस्तृत अनुभव और दृष्टिकोण हिमाचल प्रदेश को लाभान्वित करेगा और न्याय की भावना को और ऊंचाई प्रदान करेगा. वहीं, न्यायमूर्ति संधावालिया की न्यायिक सूझ-बूझ राज्य में न्याय के सिद्धांतों को कायम रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगी".

कौन हैं न्यायमूर्ति संधवालिया?

न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया ने साल 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद साल 1989 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद वे पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में सक्रिय हुए. फिर साल 1983 से 1987 तक उन्होंने पटना में हाईकोर्ट में सेवाएं दीं. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के पिता साल 1978 और साल 1983 के दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं.

HC में सीजे सहित 12 जज

फिलहाल, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सेवारत न्यायाधीशों की बात करें तो अभी न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति बीसी नेगी व न्यायमूर्ति राकेश कैंथला का नाम आता है. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के पदभार संभालने के बाद अब हिमाचल हाईकोर्ट में सीजे सहित 12 जज हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 10 स्थानों पर शुरू होंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, अभी इन 6 जगहों पर शुरू हुआ है निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details