हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज होगा राधास्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल पर फैसला, सीएम सुक्खू ने 2 बजे बुलाई हाई लेवल मीटिंग - BHOTA CHARITABLE HOSPITAL CASE

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा चैरिटेबल अस्पताल मामले में आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

भोटा अस्पताल मामले में सीएम सुक्खू ने बुलाई मीटिंग
भोटा अस्पताल मामले में सीएम सुक्खू ने बुलाई मीटिंग (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:18 PM IST

शिमला:राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हमीरपुर जिला स्थित भोटा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के लिए आज का दिन अहम है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग सीएम के आधिकारिक आवास ओक ओवर में तय की गई गई. मीटिंग का समय दोपहर 2 बजे रखा गया है.

आज ही दिया है अस्पताल बंद करने का नोटिस

उल्लेखनीय है कि आज यानी पहली दिसंबर को भोटा चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने का नोटिस दिया गया है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रबंधन ने मांग उठाई है कि भोटा अस्पताल को उनकी ही सिस्टर कंसर्न महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को ट्रांसफर किया जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो राधा स्वामी सत्संग ब्यास ट्रस्ट इस अस्पताल को बंद करने के लिए मजबूर होगा.

भोटा अस्पताल मामले में सीएम सुक्खू ने बुलाई मीटिंग (@CMO)

ट्रस्ट के समर्थन में उतरे भाजपा के नेता

वहीं, इस मामले में भाजपा भी अस्पताल को जारी रखने के पक्ष में है. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इस अस्पताल को आम जनता की सुविधा के लिए बेहद उपयोगी बताया है. स्थानीय लोगों के प्रदर्शन में भाजपा के तीन विधायक भी शामिल हुए हैं. इस अस्पताल को सोसायटी को ट्रांसफर करने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन करना होगा. इसके लिए विधानसभा में बिल लाना होगा.

सीएम ने कही बिल लाने की बात

हालांकि, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में बयान दिया है कि बिल लाया जाएगा. इस बीच, आंदोलन कर रही महिलाओं ने वीरवार को भोटा में 'सीएम जी यहां पर आओ, हमारी मांगें पूरी करो' के नारे लगाए. वहीं, अब सीएम सुक्खू ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, ताकि ब्यास प्रबंधन के साथ आगे की चर्चा की जा सके. आज की मीटिंग में राज्य के एडवोकेट जनरल, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व विधि विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. इस आशय की सूचना राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सचिव को भी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें:भोटा अस्पताल के बंद होने के फरमान को लेकर लोगों का हल्ला बोल, सड़कों को किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details