बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश ने छुए पीएम मोदी के पैर, मैं आज हुआ शर्मिंदा, वो मेरे अभिभावक हैं.. कुछ तो मजबूरी होगी' - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में प्रचार के साथ-साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बिहार की पूर्व उमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि नीतीश कुमार मजबूरी के कारण नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पैरों पर गिर पड़े' है. यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 8:46 PM IST

पटना में तेजस्वी यादव

पटना:2024 के लोकसभा चुनाव की जंग तेज होती जा रही है. रविवार को तेजस्वी यादवने आरोप लगाया है कि नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार मोदी के पैर छुए. यह देखकर हम बहुत शर्मिंदा हुए. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की नवादा में हुई रैली पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है, वे परिवारवाद भी भूल गए.

मुख्यमंत्री को देख पीड़ा हुई: तेजस्वी यादव ने कहा कि नवादा में जो देखा उसे देखकर हम बहुत शर्मिंदा हुए. वे हमारे गार्जियन हैं. नीतीश कुमार बुजुर्ग है, लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने मोदी का थाली को छीना था, बिहार में गुजरात के मुख्यमंत्री राहत के लिए पैसा दिया था. उसे उन्होंने लौटा दिया था. क्या मजबूरी रही कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर छूना पड़ रहे हैं. वे हर समय बोलते थे. अटल और और आडवाणी का जमाना अलग था. आज पैर छूते मुझे बहुत पीड़ा हुई है.

पटना में तेजस्वी यादव

10 साल बाद भी नहीं चालू हुआ चीनी मील: बगहा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे. बगहा के मामले पर भी तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जहां वह सभा कर रहे थे, पिछली बार वहां प्रधानमंत्री आए थे तो बोले थे कि वहां के चीनी मिल के चालू करवाएंगे. 10 साल हो गया अभी तक चीनी मील चालू नहीं हुआ है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं:तेजस्वी यादव ने कहा प्रधानमंत्री ने बिहार में पलायन कैसे रोकेगा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया. आखिर हर चीज महंगा क्यों हो रहा है. गरीबों के थाली में से दाल रोटी गायब हो गया है. किसानों का आय दुगुना क्यू नहीं हुआ. आप पक्का घर दे रहे थे जो बेघर हैं. कहां गया उनके वादे चुनावी झुनझुना है. कुछ भी बोलेंगे रिजल्ट यही आएगा हिंदू मुसलमान ही करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details