बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांच दिन के इंग्लैंड दौरे से पटना लौटे सीएम नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग पर सुगबुगाहट तेज - CM Nitish Kumar England Tour

CM Nitish England tour : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पांच दिन के इंग्लैंड दौरे से बिहार लौट आए हैं. यूके में उन्होंने साइंस सिटी का निरीक्षण किया साथ ही उद्योगपतियों से भी निवेश को लेकर बातचीत की. नीतीश कुमार के पटना लौटने पर बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 10:00 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज इंग्लैंड दौरा से वापस पटना लौट आए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह पांच दिवसीय इंग्लैंड दौरा था. इस दौरे के दौरान उन्होंने लंदन की साइंस सिटी का विजिट किया था. साथ ही उन्होंने और प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक भी की थी. इंग्लैंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और अप्रवासी भारतीयों के साथ बैठक भी की और बिहार में उद्योग लगाने के बारे में उनसे चर्चा भी किया.

सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा तेज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस दौरे में जदयू के सांसद संजय झा, आईएएस अधिकारी रवि कुमार और दीपक कुमार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अपने इंग्लैंड दौरे के दौरान साइंस सिटी सहित कई जगह पर गए और अप्रवासी भारतीयों से भी उन्होंने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना लौट आए हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार जल्द ही एन डी ए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा होने की खबर आ रही है.

15 मार्च तक मंत्रिमंडल विस्तार संभव: चर्चा है कि नीतीश के इंग्लैंड दौरे से लौटने का इंतजार हो रहा था. एनडीए के घटक दलों और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बनाई जाएगी. जल्द ही लोकसभा सीट और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एनडीए में मुहर लग जाएगी. कल से ही मुख्यमंत्री अब अपने पार्टी के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे. खबर यह भी आ रही है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. उम्मीद किया जा रहा है कि 15 मार्च तक बिहार में मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा. मुख्यमंत्री के पटना आने के बाद इस बातो की चर्चा तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details