समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 9 अरब रुपए की सौगात दी. शहर में जाम से निपटने के लिए दो आरओबी, जल जीवन हरियाली जैसे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
9 अरब की सौगात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के कई ब्लॉक में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास. कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी. कुल 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन व 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास किया.
समस्तीपुर में नीतीश कुमार (ETV Bharat) मुक्तापुर मोईन का सौंदर्यीकरण: सीएम ने उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटि एवं डॉ. भीम राव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकापर्ण किया. इसके बाद कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर मोईन में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरिक्षण किया.
समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat) दो आरओबी बनेगा: मुक्तापुर रेलवे गुमती पर समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पथ पर आरओबी एवं समस्तीपुर पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास किया. जिसके बाद सीएम वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव मे जल जीवन हरियाली योजना के तहत विकसित तालाब का निरीक्षण किया एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल का भ्रमण किया.
लंबे समय से आरओबी की थी मांग: प्रगति यात्रा के दौरान मौजूद समस्तीपुर विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने सीएम को साधुवाद दिया. कहा कि सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी. आरओबी की मांग सदियों से हो रही थी, जिसका नीतीश कुमार ने शिलान्यास कर दिया है.
समस्तीपुर में योजनाओं का उद्घाटन (ETV Bharat) "समस्तीपुर जिले की आम जनता की ओर से सीएम को धन्यवाद है. मुक्तापुर मोईन के 60 एकड़ जमीन पर पिकनिक स्पॉट बनेगा. जल जीवन हरियाली के तहत पोखर का जीर्णोद्धार किया गया. नीतीश कुमार का सपना जमीन पर उतर रहा है."-महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार
अधिकारियों संग समीक्षा बैठक: समीक्षा बैठक गौरतलब है कि इन तमाम योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में चलने वाले पंचायती राज विभाग, पूल निगम, सड़क एवं परिवहन, सात निश्चय, जल जीवन हरियाली समेत कई बिहार सरकार की हम योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से स्थानीय लोग भी खुश हैं. स्थानीय फुलेश्वर सिंह ने बताया कि "ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या हो जाती थी. आरओबी की के निर्माण से लोगों को जाम से राहत मिलेगी."
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा