मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को नशा के खिलाफ चलाये गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को राजेपुर थाना क्षेत्र से ट्रक पर लदा 50 लाख का शराब बरामद किया गया है. वहीं छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तेल टैंकर से 500 किलोग्राम गांजा की खेप पकड़ी है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सवा करोड़ रुपया बतायी जा रही है.
मोतिहारी से सवा करोड़ का गांजा जब्त: वहीं टैंकर चालक समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है.
"इसी क्रम में राजेपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रक से विदेशी शराब की एक बड़ी बरामद किया गया है. यूपी नंबर के ट्रक से शराब की खेप लाई गई थी, जिसे छुपाने की तैयारी में तस्कर थे. इस मामले में शराब तस्करों को चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं गांजा की बड़ी खेप भी जब्त की गई है, जिसे नेपाल के रास्ते बिहार लाया गया था."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
तीन तस्कर गिरफ्तार: इसी के साथ छतौनी थाना क्षेत्र से एक तेल टैंकर से गांजा की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
50 लाख का शराब जब्त: राजेपुर पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप यूपी नंबर के ट्रक से आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेपुर थाना के काशी पकड़ी चौरी के पास छापेमारी की, जहां शराब को छुपाने की तैयारी चल रही थी.उसी दौरान पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस को देख सभी तस्कर फरार हो गए.
बिहार में आठ साल से शराबबंदी: 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी कानून लेकर आए थे. 50% महिला किसी न किसी घरेलू हिंसा की शिकार होती थी. जिसके पीछे मुख्य कारण शराब हुआ करती थी. यही कारण है कि सीएम ने बिहार में शराबबंदी लागू करवाया.
ये भी पढ़ें
एक करोड़ 71 लाख के गांजे को पुलिस ने किया नष्ट, कैमूर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
ओडिशा टू बिहार! साड़ी के बंडल में छिपाकर ला रहे थे 56 किलो गांजा, जानें फिर क्या हुआ ?