पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से बापू टावर पटना का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे. अधिकारियों की टीम के साथ सीएम ने निर्माण की पूरी जानकारी ली. बापू टावर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि बहुत जल्द इसका निर्माण हो जाएगा.
'एक महीने में निर्माण हो जाएगा':नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों को काम करने में थोड़ी देरी हो रही है. हालांकि सीएम बराबर निरीक्षण करने के लिए आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर इस टावर को बना दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि 'एक महीने बाद सब काम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद इसका उद्घाटन करेंगे.'
129 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माणः बापू टावर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 129 करोड़ की लागत से गर्दनीबाग के इलाके में बापू टावर का निर्माण हो रहा है. बापू टावर की प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियां और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में करायी गयी है. 42 करोड़ की लागत से गांधी जी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है.
बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरियाःबापू टावर के आयताकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सजाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. गोलाकार भवन की बाहरी दीवार में 42000 किलो तांबे की परत लगाई गई है. दीवार पर लगने वाला तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदल रहा है. इससे भवन की खूबसूरती बढ़ गई है. बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरिया रहेगा.