रोहतास: बिहार के रोहतास में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान डेहरी के एनीकट में सबसे पहले उन्होंने 1350 करोड़ की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया. इसके उपरांत उन्होंने भैसहा पंचायत के बस्तीपुर में बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया.
1350 करोड़ रुपए की सौगात : दअरसल, सीएम नीतीश कुमार ने 1350 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. योजना से रोहतास के दो शहरों सासाराम, डेहरी व औरंगाबाद शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. जल की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक दिन कुल 206 एमएलडी जल आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
निर्बाध होगी जलापूर्ति: बता दें कि इस प्रावधान के तहत यहां निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद तुरंत शुरू कर दिये जाने के लिए जल संसाधन विभाग तत्पर है. वहीं, जलापूर्ति योजना का कार्य अगले ढाई वर्ष में पूरा कराया जाना है. नहरों व राजमार्ग के रास्ते पाइप के माध्यम से जलापूर्ति करने की उक्त योजना के पूर्ण होने के बाद उपरोक्त शहरों में निर्बाध रूप से शुद्ध जल मिलने लगेगा. इसके बाद सीएम आईटीआई डेहरी के परिसर में पहुंचे जहां उनके द्वारा एक्सिलेंस सेंटर का उद्घाटन किया गया.