बालाघाट।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बालाघाट जिले का ये पहला दौरा है. वह सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ने रोड शो भी किया. सीएम का काफिला अम्बेडकर चौक होते हुए रेंजर कालेज पहुंचा. रोड शो के दौरान सीएम का फूलमालाओं से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने जिले को 761.54 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने रेंजर कॉलेज में जनसभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी योजना को बंद नहीं करने वाली. खासकर वह योजना जिनसे महिलाओं के चेहरे पर खुशहाली की झलक दिखलाई पड़े. अब लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख की बजाय 1 तारीख को राशि आएगी.
करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने जिले के 25 गांवों में 16.55 करोड रुपए की जल जीवन मिशन की योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाई गई 8.87 करोड़ की 6 सड़कें और मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण की 5.24 करोड़ की तीन सड़क और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 14.63 करोड रुपए के नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. इसके अलावा 715.7 करोड रुपए के 29 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. शिलान्यास वाले कार्यों में तीन ऐसी इकाइयां हैं, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में रोजगार सृजित होंगे.