हैदराबाद: अल्लु अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को रिलीज होने में अब बस तीन दिन बचे हैं. इससे पहले 'पुष्पा 2 द रूल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में 'पुष्पा 2 द रूल' छप्परफाड़ कमाई कर रही है. बता दें, 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग बीती 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, प्री-सेल्स में पुष्पा 2 ने इंडिया में 48 घंटों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. वहीं, 48 घंटों में एडवांस बुकिंग से आए इन आंकड़ों से फिल्म तगड़ी ओपनिंग लेने वाली है. फिल्म की स्टेलर कास्ट अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और प्रताप भंडारी अपने रोल से धमाका करने के लिए तैयार हैं.
THE BIGGEST INDIAN FILM takes over the streets of London 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 2, 2024
Fans perform a flash mob for the chartbuster album of #Pushpa2TheRule in London showing their love and anticipation for the film ❤️🔥❤️🔥#Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/N18grB5n27
पुष्पा 2 द रूल ए़डवांस बुकिंग डे 1
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग से सामने आ रहे कमाई के आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाली है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, एडवांस बुकिंग में कमाई तेजी से बढ़ रही है. पुष्पा 2 भारत में सभी भाषाओं में तकरीबन 7 लाख (6.82 लाख) टिकट बेच डाली है. इसमें 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डी एक्स वर्जन शामिल हैं. पहले दिन के लिए पुष्पा 2 ने 31.91 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
The anticipation is over, the excitement begins ❤🔥#Pushpa2WildfireJAAthara in Hyderabad today from 6 PM onwards 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 2, 2024
Venue : Police Grounds, Yousufguda
▶️ https://t.co/ACVxP85jPN
Event by @shreyasgroup#Pushpa2TheRule #Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun… pic.twitter.com/ke0RiycmwW
हिंदी में पुष्पा 2 करेगी धमाल
वहीं, तेलुगू वर्जन में 2,77,542 टिकट सेल कर फिल्म ने 10.87 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं. वहीं, पुष्पा 2 ने हिंदी पट्टी में धमाल मचा दिया है. बता दें, पुष्पा 2 ने हिंदी में 2,66,083 टिकट सेल कर एडवांस बुकिंग से 7.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इससे साबित होता है कि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रही हैं.
केरल में कमाए करोड़ रुपये
वहीं, तमिल और कन्नड़ में भी फिल्म तेजी पकड़ रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि इन राज्यों में होने वाली भारी बारिस और साइक्लोन की वजह से फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पर असर पड़ सकता है. वहीं, पेटीएम पर फिल्म की बुकिंग तेजी से हो रही है. इस प्लेटफॉर्म पर 2.6 बिलियन लोगों ने पुष्पा 2 की टिकट बुक की है. किसी भी इंडियन फिल्म के लिए यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 ने केरल में प्री-सेल्स में 12 घंटे के अंदर 1 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं
#MalluArjun @PushpaMovie @alluarjun @MythriOfficial @SukumarWritings @iamRashmika @ThisIsDSP #Fafa @E4Emovies @afwa_online @imsarathchandra @Alluprashanth9 @TrendsAlluArjun @TSeries
— MUKESH RATILAL MEHTA (@e4echennai) December 1, 2024
Keralam welcomes #MalluArjun with tremendous response huge opening 🔥 pic.twitter.com/PfQnvGBzCP
हैदराबाद में पुष्पा 2 को लेकर क्रेज
पुष्पा 2 प्री-रिलीज इवेंट, पुष्पा 2 वाइल्डफायर जथरा आज 2 दिसंबर को शाम 6 बजे हैदराबाद में होने जा रहे हैं. इसके बाद चेन्नई, मुबंई और कोच्चि में फिल्म पुष्पा 2 का प्रमोशन होगा.
Unstoppable swag ❤️🔥, undeniable power 💪🏼– Pushpa is here to conquer!
— AGS Entertainment (@Ags_production) December 1, 2024
BOOKINGS OPEN NOW — https://t.co/r3bWBR8AWY
Reserve your throne for Dec 5th 🤩🔥#PushpaTheWildFire 🔥#Pushpa2TheRule#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/6zysSvpSWw
पुष्पा 2 का बजट और स्क्रीन्स
बता दें, पुष्पा 2 आगामी 5 दिसंबर को दुनियाभर की 12 हजार से स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है और यह तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और बंगाला भाषा में भी उपलब्ध होगी. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार कोई फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है. पुष्पा 2 के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स हैं, जिन्होंने फिल्म पर 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, मेकर्स का कहना है कि फिल्म अपने बजट का डबल पैसा कमाने जा रही है.
1000 करोड़ रुपये छापेगी पुष्पा 2?
वहीं, पुष्पा 2 के 4 दिसंबर को पैड प्रीमियर होंगे और तेलंगाना सरकार ने इनके लिए बढ़ाए जाने वाले दामों को भी मंजूरी दे दी है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस तरह पुष्पा 2 पहले दिन 100 करोड़ रुपये कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. बता दें, साल 2024 में प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी एकमात्र फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, अब कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.