जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां धर्म विशेष के युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को हिंदू बताकर एक युवती से दोस्ती की. उसके बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया और धमकियां देना लगा. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लार्डगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मेट्रिमोनियल साइट से हुई पहचान
दरअसल, यह घटना जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र की है. यहां की 37 वर्षीय युवती ने शादी के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था. जहां उसकी दोस्ती राहुल नाम के लड़के से हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को मिलने के लिए होटल में बुलाया, जहां उसने युवती के साथ जबरन संबंध बनाए. इसके बाद लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद हुसैन ने अपनी असली पहचान छिपाकर मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम से प्रोफाइल बनाई थी. जहां पर उसकी डेढ़ साल पहले युवती से पहचान हुई थी.
आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में
पीड़ित युवती ने बताया कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने उसे धमकाया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया. इसके बाद में युवती को उसकी असली पहचान का पता चला कि वह अब तक जिसे राहुल समझ रही थी. दरअसल वह मोहम्मद हुसैन है. इसके बाद पीड़िता ने 29 नवंबर की रात लार्डगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- घर पर अकेली महिला के साथ हैवानियत, पति के 3 दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
- उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच
नगर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार शिव ने बताया, " पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही मेट्रोमोनियल साइट की भूमिका की भी जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि साइट पर बिना आईडी सत्यापन के डाटा का आदान-प्रदान कैसे हुआ. इसके साथ ही आरोपी की प्रोफाइल को भी चेक किया जा रहा है कि उसके द्वारा और अन्य युवतियों को तो अपना शिकार नहीं बनाया गया है."