कन्नूर: केरल के वालापट्टनम में पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात को सुलझाने का दावा किया. इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब कारोबारी परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे.
पुलिस ने वलपट्टनम में हुई चोरी के मामले में पड़ोसी को गिरफ्तारी किया है. एक घर से नकद, गहने मिलाकर एक करोड़ रुपये और 300 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चोरी की गई. पुलिस ने काफी छानबीन के बाद पड़ोसी आरोपी लिजीश को हिरासत में लिया. उस पर चोरी के दिन से ही निगरानी रखी जा रही थी. उसे कल रात गिरफ्तार किया गया.
चोरी की परिस्थितियों और तरीके की जांच करने पर पुलिस को संदेह हुआ कि इसके पीछे कोई ऐसा व्यक्ति है जो घर से परिचित है. इसके अलावा पुलिस के खोजी कुत्ते आरोपी लिजीश के घर के सामने तक पहुंचा जिससे चोरी का शक और भी गहरा गया. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बिना वारदात को अंजाम बेहद कुशल तरीके से दी गई थी.
ऐसा प्रतीत होता है कि चोर को इस बात की सटीक जानकारी थी कि कैमरे कहां लगे हैं और उसने सटीक जानकारी के आधार पर चोरी को अंजाम दिया. इसके बाद चोर घर के पीछे रेलवे ट्रैक के रास्ते भाग गया. इन विवरणों के आधार पर, पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि चोरी करने वाला व्यक्ति उस क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए.
इससे पुलिस को लिजीश तक पहुंचने में मदद मिली और उसके पास से चोरी का सोना और पैसे बरामद हुए. चोरी की यह वारदात वलापट्टनम मन्नयिल के थोक चावल व्यापारी के.पी. अशरफ के घर पर हुई. चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब अशरफ और उनका परिवार मदुरै में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे.
इस महीने की 19 तारीख को परिवार घर बंद करके मदुरै चला गया. वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला. बेडरूम के लॉकर में रखे सोने और पैसे चोरी हो चुके थे. चोर रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसा था.