नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा में लोगों को रामायण की कहानी सुनाई थी. अब भाजपा ने केजरीवाल के रामायण वाली कहानी पर आक्रोश जताते हुए सनातन धर्म का अपमान बताया है.
दरअसल, राम, सीता और रावण...केजरीवाल का रामायण की कहानी के एक प्रसंग में इनका जिक्र करना आफत बन गया है. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब रामायण पर पहुंच गई है. जी हां, भाजपा ने केजरीवाल को घेर लिया है. भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने जो प्रसंग सुनाया वो पूरी तरह से गलत है. आइए जानते हैं केजरीवाल ने क्या कहा था....
चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजब-गजब ज्ञान सुनिए...
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) January 20, 2025
“श्री रामचंद्र जब वन में खाना ढूंढने गए तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और
माता सीता का हरण करके ले गया..”
शर्म आनी चाहिए केजरीवाल जी, इस तरह सनातन का मखौल उड़ाते हुए।
एक तरफ आप दिल्ली… pic.twitter.com/6ZzVIQzN5Y
केजरीवाल ने सुनाई ये सीता हरण की कहानी: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में अपने संबोधन को दौरान कहा; ''एक दिन रामचंद्र खाने का इंतजाम करने जंगल में गए. माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए और लक्ष्मण को कहा कि तू सीता मईया की रक्षा करेगा. इतने में रावण सोने का हिरन बन कर आया. सीता मईया ने लक्ष्मण को कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए. लक्ष्मण बोले नहीं मईया भगवान राम कह कर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है. सीता ने कहा नहीं मैं तेरे को आदेश देती हूं कि तू जा और हिरण को पकड़ कर ला. लक्ष्मण के पास चारा नहीं था, चला गया और रावण अपना वेष बदल कर सीता मईया का हरण कर चला गया.''
इतिहास याद रखेगा कि एक रामायण @ArvindKejriwal ने भी लिखी थी, जिसमें मां सीता का हरण करने के लिए हिरण का रूप मारीच ने नहीं बल्कि खुद रावण ने लिया था।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 20, 2025
ऐसी गलतियां तभी होती है जब केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू अपना तुष्टिकरण वर्जन त्यागकर हिंदू बनने की एक्टिंग करते हैं। दिल्ली वालों के… pic.twitter.com/mN01cVPROu
रामायण बयान पर BJP ने केजरीवाल को घेरा: केजरीवाल के सीता हरण वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने सनातन धर्म का अपमान बताते हुए आक्रोश जताया है. बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल द्वारा सीता हरण की कहानी में त्रुटि पर उन्हें चुनावी हिंदू बताया. इसके आलावा, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है.
“श्री राम वन में जब खाना ढूँढने गये तो
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2025
रावण सोने का हिरण बनकर आया” - ये कौनसी रामायण में लिखा है @ArvindKejriwal जी?
रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था। सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था।… pic.twitter.com/w9ybWoEjXQ
"कल अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान से मैं जरा भी हैरान नहीं हूं क्योंकि वह चुनाव में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश करते हैं. उनकी कल की बातों से समझ आ गया कि उनका सत्य सनातन, हिंदू धर्म, राम की कहानियों से कोई दूर-दूर तक सरोकार नहीं है. उन्होंने कल कहा कि रावण हिरण बनकर आया, ये कौन-से विश्वविद्यालय से पढ़े हैं. कल उन्होंने ये सब बोलकर अपनी मुर्खता का परिचय दिया है. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जैसे एंटी-हिंदू को हमेशा के लिए दिल्ली की राजनीति से हटा देगी."- भाजपा नेता मनोज तिवारी
केजरीवाल के सीता हरण वाले बयान पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा; ''चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजब-गजब ज्ञान सुनिए. “श्री रामचंद्र जब वन में खाना ढूंढने गए तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और माता सीता का हरण करके ले गया.” शर्म आनी चाहिए केजरीवाल जी, इस तरह सनातन का मखौल उड़ाते हुए. एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण का ही ज्ञान नहीं.''
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, " कल अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान से मैं जरा भी हैरान नहीं हूं क्योंकि वह चुनाव में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश करते हैं। उनकी कल की बातों से समझ आ गया कि उनका सत्य सनातन, हिंदू… pic.twitter.com/7SO5vWMxAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
''इतिहास याद रखेगा कि एक रामायण केजरीवाल ने भी लिखी थी, जिसमें मां सीता का हरण करने के लिए हिरण का रूप मारीच ने नहीं बल्कि खुद रावण ने लिया था. ऐसी गलतियां तभी होती है जब केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू अपना तुष्टिकरण वर्जन त्यागकर हिंदू बनने की एक्टिंग करते हैं. दिल्ली वालों के करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद अपने PR के लिए दीपावली का आयोजन तो करवाते हैं, चुनाव आते ही हनुमान जी का भक्त खुद को बताते हैं और रामायण का ऐसा मजाक उड़ाते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अगर भाषण का पूरा प्लॉट यही रहता तो केजरीवाल रावण सेना की तरफ कौरवों को जोड़ देते.''- डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बोलीं; ''श्री राम वन में जब खाना ढूँढने गये तो रावण सोने का हिरण बनकर आया'' ये कौनसी रामायण में लिखा है केजरीवाल जी? रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था. सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था. आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई.''
#WATCH दिल्ली: रामायण को लेकर अपनी टिप्पणी पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, " कल मैंने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और माता सीता उस हिरण को चाहती थीं। वे कह रहे हैं कि रावण हिरण बनकर नहीं आया था, बल्कि राक्षस मारीच आया था। पूरी भाजपा मेरे घर के बाहर… pic.twitter.com/GvSVQLoKk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
केजरीवाल ने सीता हरण कहानी पर दी सफाई: रामायण को लेकर अपनी टिप्पणी पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, "कल मैंने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और माता सीता उस हिरण को चाहती थीं. वे कह रहे हैं कि रावण हिरण बनकर नहीं आया था, बल्कि राक्षस मारीच आया था. पूरी भाजपा मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है और पूछ रही है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया. वे रावण से बहुत प्यार करते हैं. वे राक्षसी स्वभाव के हैं. मैं दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों और गरीब तबके के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर वे सत्ता में आए तो ये लोग आपको राक्षसों की तरह निगल जाएंगे."
ये भी पढ़ें: