भोपाल।मध्यप्रदेश में अफसरशाही बेलगाम है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अफसरों की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आने पर सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है. उन्होंने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इससे पहले अधिकारियों की बदसलूकी पर सीएम ने कड़ा एक्शन लिया है. सीएम लगातार नसीहत दे रहे हैं कि नागरिकों से अफसर इंसानियत से पेश आएं.
अब तक इन अफसरों पर कार्रवाई
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब तक चार बड़े अधिकारियों पर एक्शन लिया है. कार सवार युवकों को लाठी से पिटवाने वाले एसडीएम के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया गया. सीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार ने किसान से बदजुबानी की तो उन्हें तत्काल हटाया गया. इसके पहले शाजापुर कलेक्टर को भी हटाया जा चुका है. सीएम मोहन यादव ने साफ कहा है कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है. अफसरों को लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए.