मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम को हटाया

Action on Chitrangi SDM : सिंगरौली जिले के चितरंगी के एसडीएम असवन राम चिरावन को एक महिला द्वारा जूते के फीते बंधवाना महंगा पड़ा है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में नारी का सम्मान सर्वोपरि है.

cm mohan yadav action against Singrauli Chitrangi SDM
महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम को हटाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 12:54 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में अफसरशाही बेलगाम है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अफसरों की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आने पर सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है. उन्होंने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इससे पहले अधिकारियों की बदसलूकी पर सीएम ने कड़ा एक्शन लिया है. सीएम लगातार नसीहत दे रहे हैं कि नागरिकों से अफसर इंसानियत से पेश आएं.

अब तक इन अफसरों पर कार्रवाई

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब तक चार बड़े अधिकारियों पर एक्शन लिया है. कार सवार युवकों को लाठी से पिटवाने वाले एसडीएम के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया गया. सीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार ने किसान से बदजुबानी की तो उन्हें तत्काल हटाया गया. इसके पहले शाजापुर कलेक्टर को भी हटाया जा चुका है. सीएम मोहन यादव ने साफ कहा है कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है. अफसरों को लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए.

ALSO READ:

क्या है मामला

सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम असवन राम चिरावन ने एक महिला कर्मचारी से जूता पहनवाए. एसडीएम द्वारा महिला से जूता पहनाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बताया जाता है कि महिला ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अधिकारी को जूते पहनाए. हालांकि अधिकारी और महिला ने इस बात से इंकार किया है. महिला ने इसे अपनी स्वेच्छा बताया था. ये घटना 22 जनवरी की है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान ये वाकया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details