मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में धान पर बंपर बोनस, अब 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी जायेगी कोदो, कुटकी - mp farmers get paddy bonus - MP FARMERS GET PADDY BONUS

शहडोल जिले में आज बीजेपी की चुनावी सभा हुई. जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित किया. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए किसानों को लेकर बड़ी बात कही.

MP FARMERS GET PADDY BONUS
एमपी में धान के बोनस को लेकर अच्छी खबर, मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कह दी बड़ी बात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 10:35 PM IST

एमपी में धान के बोनस को लेकर अच्छी खबर

शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल जिला मुख्यालय में मंगलवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो पहुंचे ही. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभा को संबोधित किया और किसानों को लेकर बड़ी बात कही.

धान के बोनस को लेकर सीएम ने कही बड़ी बात

शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड ही बता डाला. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मध्य प्रदेश में क्या कुछ किया है, पूरा रिपोर्ट कार्ड दिया. साथ ही भरे मंच से धान के बोनस को लेकर भी बड़ी बात कही है. जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किसान कर रहे थे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है की 'ये तो जिस जगह बात कर रहे हैं, ये क्षेत्र कोदो कुटकी और बाजरे और ज्वार का क्षेत्र है. हमने तय किया है कि कोदो, कुटकी में ₹1000 प्रति क्विंटल यहां पर इनका अलग से सरकार बोनस देगी. जिसके चलते अब 4000 रुपए प्रति क्विंटल यहां पर कोदो कुटकी खरीदा जाएगा. इतना ही नहीं 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस गेहूं में दिया गया है. मतलब ₹2400 प्रति क्विंटल गेहूं खरीद रहे हैं, मतलब हाथों हाथ भुगतान होगा.'

वहीं धान के बोनस को लेकर सीएम ने कहा कि इससे पहले धान के खरीदी में भी अभी हमने आपका धान खरीद लिया है, लेकिन सरकार के पूरे बजट की हमारी मीटिंग नहीं हो पाई थी. आप चिंता मत करना धान का भी बोनस हमारे किसानों को दिया जाएगा. उसमें कुछ भी कमी कसर बाकी नहीं रहेगी. ये हमारे सरकार का निर्णय है.'

यहां पढ़ें...

धान की देशी किस्मों को बचाने की अनूठी पहल, बिलासपुर की संस्था मध्यप्रदेश में किसानों के बीच कर रही प्रचार

किसानों के लिए बड़े काम की मशीन है ये, धान की खेती कर देगा आसान, सब्सिडी जान चेहरे पर आएगी मुस्कान

लाखों किसानों को बोनस का इंतजार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में धान की खरीदी कर ली गई है. लगभग 8 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि धान पर समर्थन मूल्य के अलावा ₹900 प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया जाएगा, लेकिन अब जबकि धान खरीदी भी खत्म हो गई है, किसानों ने धान बेच भी दिया है, लेकिन किसानों को फिलहाल 2183 रुपए के दर से ही समर्थन मूल्य के हिसाब से धान का भुगतान हुआ है. अब धान किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें धान का बोनस कब तक मिलेगा. अब धान के बोनस को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी भरे मंच से बड़ी बात कह दी है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details