नई दिल्ली: रविवार को हरियाणा के INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मार हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले से नफे सिंह राठी गाड़ी से जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई. नफे सिंह राठी की हत्या पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है और हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने INLD के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना पर दुख जताया और कहा है कि हरियाणा में सरेआम हुई गोलीबारी में नफे सिंह की मौत बेहद दुखद है. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. बीजेपी सरकार ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस को बदमाश को पकड़ने काम में लगाना था, लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की पुलिस को किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगा रखा है.