उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारी बैठक से पर्यटन मंत्री गायब! सिक्किम में धार्मिक यात्रा पर हैं महाराज - CM Dhami meeting

Tourism Minister Satpal Maharaj absent from Chardham Yatra meeting चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड सरकार फ्रंट फुट पर है. सीएम धामी ने यात्रा से जुड़े विभागों की बैठक ली. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा 2024 की तैयारी बैठक में नहीं थे. पता चला है कि महाराज अपनी धार्मिक यात्रा पर सिक्किम में हैं. शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबंध होंगे.

CM Dhami meeting
चारधाम यात्रा तैयारी बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 2:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सर पर है. एक तरफ लोकसभा चुनाव तो वहीं चारधाम यात्रा को लेकर के सरकार की चुनौती बढ़ी हुई है. लेकिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सिक्किम में अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी घोषित हो गई है.

चारधाम यात्रा तैयारी बैठक में पर्यटन मंत्री अनुपस्थित

चारधाम यात्रा की तैयारी बैठक: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. ऐसे में सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस बैठक में चारधाम यात्रा के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार पर्यटन विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ही नदारद रहे.

धार्मिक यात्रा पर सतपाल महाराज: पता करने पर सतपाल महाराज के कार्यालय से जानकारी मिली कि वो अपनी धार्मिक यात्रा पर सिक्किम में हैं. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कितने गंभीर हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली चारधाम यात्रा में उन्होंने एक भी दौरा चारधाम का नहीं किया. ना ही मौके पर जाकर इसके लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस बार की चारधाम यात्रा को लेकर भी साफ तौर से देखा जा सकता है कि सतपाल महाराज पिछले लंबे समय से राज्य के बाहर हैं. गुरुवार को जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई तब भी सतपाल महाराज मौजूद नहीं थे.

धार्मिक यात्रा पर सिक्किम में हैं सतपाल महाराज

यात्रा रूटों पर सफाई की होंगी चाक चौबंद व्यवस्थायें:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे. उनसे जब हमने पर्यटन मंत्री के उपस्थित ना रहने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. इसमें विभागीय अधिकारियों को चारधाम यात्रा को लेकर रणनीतिक रूप से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विभागों पर कहा कि चारधाम यात्रा रोड पर सफाई के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

सतपाल महाराज उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री हैं

चारधाम यात्रा में सफाई व्यवस्था होगी शानदार: उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी दो शिफ्ट में चारधाम यात्रा रोड पर पड़ने वाले शहरों में सफाई होती है. यात्रा शुरू होने के बाद इसे बढ़ाकर तीन शिफ्ट में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े शहरों कस्बों में शौचालय की उचित व्यवस्था हो और साफ सफाई के कड़े इंतजाम हों उसको लेकर वह खुद समीक्षा करेंगे. सख्ती से इसको लेकर इस यात्रा सीजन में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 10 मई से होंगे बाबा के दर्शन, महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा
ये भी पढ़ें: 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार में हुई घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details