झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का आज होगा शुभारंभ, सीएम चंपई सोरेन देंगे लोगों को बड़ी सौगात

Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana. सीएम चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्घाटन रांची के मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा. इस योजना के तहत छात्रों, दिव्यांगों, महिलाओं और बुजुर्गों को मुफ्त वाहन सेवा प्रदान की जाएगी.

Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana
Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 8:51 AM IST

रांची: सीएम चंपई सोरेन आज राज्यवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की आज से शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची के मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है ताकि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सके. यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क होगी. छात्रों के साथ-साथ दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, बुजुर्गों आदि को भी बसों में मुफ्त सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार की ओर से 100 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों को परिवहन सुविधाओं से जोड़ना है, जहां ग्रामीण बसों और अन्य परिवहन साधनों के अभाव में कई किलोमीटर तक लोग पैदल यात्रा करते हैं. इन क्षेत्रों को इस योजना से जोड़ा जाएगा और ग्रामीणों को मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी. इन बसों को चलाने में जो भी खर्च आएगा वह विभाग द्वारा वहन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना पहले ही शुरू होने वाली थी. लेकिन झारखंड में बदलते राजनीतिक माहौल के कारण इसमें देरी होती रही. अब स्थिति सामान्य होने पर सरकार की ओर से योजना लागू की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अबुआ आवास योजना से तीन साल में बनेंगे 8 लाख घर, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को भी मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में सीएम चंपई सोरेन का जोरदार स्वागत, 35 हजार से ज्यादा लोगों को देंगे स्वीकृति पत्र

यह भी पढ़ें:हजारीबाग को सीएम चंपई सोरेन की सौगातः लाभुकों को दिया अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, कहा- झारखंड में जल्द बनेगा डेयरी फार्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details