रांची: सीएम चंपई सोरेन आज राज्यवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की आज से शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची के मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है ताकि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सके. यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क होगी. छात्रों के साथ-साथ दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, बुजुर्गों आदि को भी बसों में मुफ्त सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार की ओर से 100 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है.
योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों को परिवहन सुविधाओं से जोड़ना है, जहां ग्रामीण बसों और अन्य परिवहन साधनों के अभाव में कई किलोमीटर तक लोग पैदल यात्रा करते हैं. इन क्षेत्रों को इस योजना से जोड़ा जाएगा और ग्रामीणों को मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी. इन बसों को चलाने में जो भी खर्च आएगा वह विभाग द्वारा वहन किया जाएगा.