बूंदी.सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन राशि स्थानांतरित करने के लिए गुरुवार को नैनवां रोड क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां एलईडी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का झुंझुनू से सीधा जुड़ाव रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न जिलों के लाथार्थियों से संवाद किया.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 19 करोड़ की राशि स्थानांतरित - 19 crore Rupees to beneficiaries - 19 CRORE RUPEES TO BENEFICIARIES
बूंदी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को सीएम भजनलाल शर्मा ने 19 करोड़ 61 लाख 42 हजार 700 की राशि स्थानांतरित की.
Published : Jun 27, 2024, 5:01 PM IST
19 करोड़ 61 लाख 42 हजार 700 की राशि की स्थानांतरित :झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे 1 लाख 67 हजार 429 पेंशनर्स को 19 करोड़ 61 लाख 700 रुपए की राशि स्थानांतरित कर बड़ी राहत प्रदान की. साथ ही अब प्रति माह लाभार्थियों के खाते में 1150 रुपए की बढ़ी पेंशन राशि डीबीटी के जरिए आएगी. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जो कहती है उस समय पर पूरा करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आगे और भी कई अहम कार्य होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेशवासी लाभान्वित होंगे.
कार्यक्रम में बूंदी प्रधान प्रेमबाई मीना, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीना, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेंद्रपाल सहित योजना के लाभार्थियों ने शिरकत की.